हक के लिए वेंडर्स ने फिर भरी हुंकार पुलिस के साथ हुई तीखी नोकझोंक वार्ता के बाद आंदोलन हुआ स्थगित

0
210
Spread the love

नोएडा । वेंडर्स की कई मांगों/ समस्याओं को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सम्बद्ध सीटू के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के समक्ष 12 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा था।

जिसे कल पुलिस द्वारा जबरन हटवा दिया गया था। जिसके विरोध में वेंडर्स बड़ी संख्या में आज सीटू कार्यालय सेक्टर- 8 नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर इकट्ठा हुए और जैसे ही नारे लगाते हुए जुलूस आगे बढ़ा, तो पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ सहित कई यूनियन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध मे वेंडर्स मजबूती के साथ आंदोलन पर डटे रहे तब प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ श्री सतीश जी व ओ एस डी श्री इंदु प्रकाश जी के साथ प्राधिकरण में वार्ता कराई। जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बन गई तथा कई मुद्दों पर आगे वार्ता जारी रहेगी उक्त वार्ता के उपरांत यूनियन ने क्षेत्रीय सांसद व विधायक जी को उनके कार्यालय पर उनके पीए को ज्ञापन देने के बाद पिछले 14 दिनों से चले आ रहे आंदोलन को यूनियन द्वारा स्थगित करने की घोषणा की गई तथा अगली रणनीति तय करने के लिए 1 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर बैठक की जाएगी।


सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के लिए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी के महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना, सचिव मंडल सदस्य पी वी अनियन, जिला महासचिव रामसागर, सचिव मंडल सदस्य मुकेश कुमार राघव, राज करण सिंह, लता सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, गुड़िया आदि ने वेंडर्स को बधाई दी और एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया। यूनियन की ओर से पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आंदोलन को मजबूती से चलाने के लिए वेंडर्स एवं आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here