‘विपक्ष लंबे समय तक विपक्ष में ही रहेगा, चुनाव लड़ने का खो चुका हौसला’, धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब

0
86
Spread the love

PM Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा को संबोधित किया. 

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की बात सुनकर विश्वास हो गया कि लंबे अरसे तक इन्होंने वहां (विपक्ष) में बैठने का संकल्प ले लिया। कई सदस्यों ने तो चुनाव लड़ने का हौसला भी खो दिया। पीएम मोदी ने लोकसभा में आगे कहा जनता विपक्ष को जवाब देगी। उन्होंने कहा, ” हर बार की तरह आपने (विपक्ष) लोगों को निराश किया। नेता तो बदल गए, लेकिन पुरानी बातें ही करते रहते हैं। चुनावी साल था तो कुछ मेहनत करते. कुछ नया निकालते.”विपक्षी दलों ने क्या कहा?

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे, जो ठीक उनकी मन की बात की तरह होगा। उन्होंने कहा, ”क्या प्रधानमंत्री अपने दो भाषणों में हमें यह बताएंगे कि उन्होंने संसद में एक भी सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया। विपक्षी सांसदों को मतदान, चर्चा जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित क्यों किया गया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here