ऋषि तिवारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर सीट से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यहां मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार शाम को गौतमबुद्व नगर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार थम गया। गुरुवार को दोपहर बाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बने 1852 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए फेज टू स्थित फूल मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। दिन भर भाजपा, सपा गंठबंधन और बसपा प्रत्याशी जन सम्पर्क अभियान से लेकर रोड शो तक करते दिखाई दिए। शाम के समय प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया।
वहीं जिला चुनाव अधिकारी ने भी प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद गैर जनपद या राज्य से प्रचार के लिए आए राजनेताओं व कार्यकर्ताओं को जिला छोड़ कर जाने के निर्देश दिए है। प्रचार के इन दिनों में नोएडा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित की गई थी लेकिन खराब मौसम के कारण वह निरस्त हो गई। इसके अलावा भाजपा खेमे से स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रचार के लिए जिले में आए। वहीं सपा गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के लिए सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा गंठबंधन की अन्य पार्टियों के बड़े चेहरे नदारत रहे। इसके अलावा बसपा की तरफ से स्टार प्रचारक व बसपा सुप्रीमो मायावती गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने आई।
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होना है। यहां पर 27 लाख से ज्यादा मतदाता अपने प्रत्याशी का चयन करेंगे। गौतमबुद्व नगर लोकसभा सीट में पांच विधानसभा हैं। जिनमें नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा शामिल है। यहां से भाजपा के डॉ. महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के डा. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी के समेत 15 उम्मीदवार इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है।
जिसके टोल फ्री नंबर 1950 पर मतदाता कॉल करके निर्वाचन संबंधी शिकायत व सुझाव या मतदाता सूची में अपना नाम होने एवं अपने बूथ संख्या की भी पुष्टि कर सकते हैं। वहीं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए यहां पर पैरा मिलेट्री फोस के जवानों के अलावा यूपी के कई शहरों का पुलिस बल तैनात किया गया है। जिनको पुलिस अधिकारियों ने चुनाव संबंधित ब्रीफिक भी दे दी है और उन्हें उनके ड्यूटी कार्ड भी उपलब्ध कराने का सिलसिला शुरू कर दिया है।