The News15

किसानों की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी? MSP गारंटी को लेकर जारी किसान आंदोलन

किसान आंदोलन
Spread the love

द न्यूज 15, किसान एकता मोर्चा, राकेश टिकैत, एमएसपी कानून, विधेयक कानून, किसान समिति
किसान कानून वापस लिए जाने के बाद एमएसपी का मुद्दा कई दिनों से चर्चा में है। ऐसे में एमएसपी पर गठित होने वाली कमेटी के लिए केंद्र सरकार ने किसान नेता अशोक धवले, गुर नाम चदुनी, युद्धवीर सिंह, शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का और बलबीर सिंह राजेवाल के नाम तय किए हैं.