प्रसव के बाद मिलने वाली राशि का भुगतान अब सीधे लाभार्थी के खाते में

 डीवीडी के माध्यम से किया जाएगा भुगतान, आशा की होगी मुख्य भूमिका

रामजी कुमार

पूसा/समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर, में आशा का आशा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन, फलेरिया उन्मूलन, नियमित टीकाकरण एवं आशा ऐप पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद फ़ज़ले रब ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फरवरी 2025 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी प्रसव होगा। उसका भुगतान डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में डीवीडी के माध्यम से किया जाएगा। सभी आशा को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती माता का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट खाता संख्या, आर आई कार्ड, के साथ ही प्रसव के लिए लेकर आएंगे। सभी की छायाप्रति एवं भुगतान हेतु आवेदन पत्र प्रसव कछ में प्रसव के बाद जमा करके जीएनए/जीएनएम दीदी से ऑनलाइन करवा लेंगे। अन्यथा पेपर नहीं जमा होने के कारण लाभार्थी एवं आशा दोनों को प्रोत्साहन राशि से वंचित कर ‘नो आशा’ कर दिया जाएगा।
इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शमी असगर, डब्लू एच ओ मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा आशा दीदी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *