Blue Tick के लालच में आई Actress, हुई साइबर क्राइम की शिकार

0
233
Spread the love

आज कल फ्रॉड के कितने मामले ये दिन सामने आते रहते है और उन्ही फ्रॉड के मामलों से बचने के लिए सरकार कितनी इदायत भी देती है लेकिन उसके बाद भी लोग बहकावें में आकार फ्रॉड के मामलों में फस जाते हैं। इस डिजिटल के जमाने में लोगों की समस्या जिस तरह कम हो गईं हैं, उसी तरह इस Digital Life के अपने कुछ नुकसान भी हैं और सबसे बड़ा खतरा है ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड।

इस फ्रॉड की चपेट से तो बड़े बड़े celebrities भी नही बच पाएं हैं। हाल फिलहाल में ही एक केस सामने आया है जिसमें टीवी ऐक्ट्रिस Nupur Joshi ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सरकार और कम्पनीज़ की तरफ से कितने अलर्ट कॉलस और मेसेजेस भी आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड की चपेट में आ जाते हैं।

कैसे फंसी नूपुर फ्रॉड के मामले में?

आज के टाइम सब यही चाहते है की उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाइड कर दिया जाए और बस यही अकाउंट वेरीफिकेशन ऐक्ट्रिस को बहुत भारी पड़ गया। दरअसल बात ये थी कि उन्हें अपने अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए उनका अकाउंट वेरफाइड होना जरूरी था।

इसी के चलते उनके पास एक मेल आया जिस पर लिखा था कि अपने अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए उन्हें अपना ID प्रूफ दिखाना होगा और ब्लू टिक पाने के लिए उन्होंने अपने सारे ID प्रूफ़स बिना सोचे समझे दें दिए लेकिन बाद में उन्हें ये पता चला कि उन्होंने जिसें अपने सारे डॉक्युमेंट्स भेजें हैं वो एक हैकर था।

नूपुर का कहना था की उन्हे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो किस जाल में फंसती हुई जा रहीं हैं, जब उनसें उनके गवर्नमेंट आईडेंटिटी प्रूफ मांगे गए तब बड़ी आसानी से उन्हें सब दे दिया और अब सच पता चलने पर वो बहुत घबराई हुई हैं।

इनका कहना है कि 10 साल से इंडस्ट्री में होने के बावजूद भी उन्हे ब्लू टिक का कभी लालच नहीं आया बस कुछ दोस्तों के कहने पर उन्होनें वेरीफिकेशन की Request भेज दी और उनके साथ ये हो गया। अगर आप भी नूपुर की तरह ऑनलाइन साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.  ये जानकारी आपके लिए लिखी है हमारी सहयोगी ने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here