बिट्टू कुमार
दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ,बड़े धूमधाम से बेतिया महाराज स्टेडियम में योग भारती अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट के तत्वाधान में समारोह पूर्वक संपन्न किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जनक राम मंत्री बिहार सरकार तथा गरिमा मई उपस्थित चौथी बार सांसद बने मान्यवर डॉक्टर संजय जयसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर सुशील प्रसाद चौधरी ने की। योग भारती के प्रबंध मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप ने स्वर विज्ञान के साथ-साथ प्राणायाम के द्वारा शरीर मन और चित को कैसे संयमित एवं संतुलित किया जाए इसके बारे में आए हुए सारे अतिथियों तथा छात्र-छात्राओं को योग अभ्यास कराया। कार्यक्रम में अशोक सरकार राष्ट्रीय कोच योग के बच्चों के द्वारा अद्भुत विशेष आकर्षक योग प्रदर्शन किए गए एवं योग शिक्षिका सरिता गुप्ता एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक जगदेव प्रसाद द्वारा योग व्यायाम एवं विभिन्न प्रकार की आसनों के द्वारा शरीर को स्वस्थ मजबूत तथा शुगर, साइटिका, अस्थमा एवं लीवर जैसी असाध्य रोगों के बारे में भी योग अभ्यास कराया गया। अन्य उपस्थित योग शिक्षकों में मुन्ना सिंह पूर्व सैनिक, वीरेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ,रेनू पोद्दार एवं वीणा गुप्ता प्रमुख रूप से योग अभ्यास में सम्मिलित रहे। जिन विशेष संस्थाओं का भागीदारी रही ,उसमें , सह आयोजक के रूप में बेतिया नगर निगम, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, र रूद्र फिजिकल ट्रेनिंग एवं नीरज फिजिकल ट्रेनर तथा राज इंटर स्कूल गर्ल्स तथा मारवाड़ी महिला समिति की बहने रही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने वालों में राजेश कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ऑडिटर बेटियां बार एसोसिएशन ,अजय सिंह कोलकाता से पधारे। उप महापौर प्रतिनिधि रमन गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अध्यक्ष विनय कुमार तथा राजनीतिक क्षेत्र के अनुभवी राजनेता रूपक श्रीवास्तव एवं मच संचालक के रूप में अनिल राम ने किया।कार्यक्रम में तकरीबन 1000 लोगों ने भाग लिया नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार ने विशेष रूचि लेते हुए ऑफर्स कॉलोनी पार्क में 20 तारीख प्रातः एवं सयं योग अभ्यास करवाया। जिसमें जोग भारती के प्रशिक्षको ने विशेष रूप से बच्चों के लिए स्मरण शक्ति, मानसिक संतुलन तथा एकाग्रता को बढ़ाने वाले भ्रामरी प्राणायाम एवं अशोक सरकार की टीम ने बहुत अच्छा बच्चों में योग प्रदर्शन कर योग सिखने की ललक जगाआई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहभागी लक्ष्मी कास्ट एवं फर्नीचर उद्योग धर्म किशोर ,सौरभ ,काली बाग ,उप महापौर गायत्री देवी प्रतिनिधि रमन गुप्ता, अजय प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद वरिष्ठ अवकाश प्राप्त अध्यापक रहे। सहभागीय संस्थानों में रेड क्रॉस सोसाइटी से एडवोकेट राजेश कुमार एवं जगदेव प्रसाद रहे। मारवाड़ी महिला समिति बिटिया से रेनू पोद्दार एवं अन्य सक्रिय बहने रही। विहिप से विनय कुमार एवं सोनू कुमार रहे। रुद्र फिजिकल ट्रेनिंग से ग्यांशु मिश्रा, सुधांशु मिश्रा रहे। नीरज फिजिकल अकादमी से नीरज कुमार एवं सूरज कुमार रहे। भूतपूर्व सैनिक संघ से कैप्टन हरिश्चंद्र राव एवं मेजर कैप्टन मुन्ना सिंह रहे। किला मोहल्ला के शिव शक्ति ट्रेडर्स राजदेव प्रसाद , विशाल फिटनेस क्लब से विशाल जायसवाल रहे। तरुण ज्योति प्रॉपर्टी से तरुण गुप्ता। अन्य युवा सक्रीयताओं में बिट्टू कुमार एवं प्रियांशु कुमार रहे समारोह के अंत में योग भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट के प्रबंध नयासी मिसाइल
संस्थाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता तथा मुख्य अतिथि एवं सांसद के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।