होली के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे सीएम ? राजद नेता के दावे से बढ़ी बिहार की राजनीति में हलचल

0
163
Spread the love

जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने दावे को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला अभी नहीं हुआ है
बिहार की सियासत आने वाले समय में किस करवट बैठेगी, यह देखने लायक होगा। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और राजद गठबंधन की सरकार है लेकिन अब राजद के एक विधायक ने बहुत बड़ा दावा कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विजय मंडल का दावा है कि अगले महीने होली के बाद तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं उनको सत्ता सौंपेंगे। इस दावे के बाद राज्य की सियासी जगत में हलचलें तेज हो गई हैं। हालांकि जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह के दावे को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला अभी नहीं हुआ है।

ललन सिंह बोले-सीएम का फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे

ललन सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा 2025 में होंगे। नीतीश कुमार ने कहा था कि २०२५ के चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। इसका सिर्फ इतना मतलब था कि उनके नेतृत्व में गठबंधन चुनाव लड़ेगा लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला विधायक ही करेंगे। फिलहाल अभी बिहार में चुनाव नहीं होने जा रहे हैं। ललन सिंह ने मगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल राज्य में बड़ी पार्टी है और उसके पास 80 विधायक हैं। जनता दल यू के पास सिर्फ 43 विधायक हैं। ऐसे में राजद के नेताओं की यह मांग रही है कि बड़ी पार्टी होने के नाते उनके नेता को ही सीएम होना चाहिए। ऐसी मांगें कई बार की जा चुकी हैं लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here