The News15

तेजस्वी जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करते हैं : पी.के.

Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान है नहीं है। कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरी पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। उन्होंने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करते हैं।

प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। वहीं तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है।

पीके ने कहा, “आज इस देश में आरजेडी से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है ? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है ? तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे पीके ने कहा, “जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि बीजेपी को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं।

आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय गणना करवा रहे हैं। ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं।उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरी पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। उन्होंने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करते हैं। बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं फ्रेंच नहीं बोलता ? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे ? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है।