ताजपुर/समस्तीपुर। ताजपुर प्रखण्ड के विभिन्न कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर में चल रहे वर्ग 3 से 8 की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का अनुश्रवण सोमवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुरभित कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान सीआरसी रामापुर महेशपुर, सादीपुर, कोठिया, आधारपुर में मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षकों को आवश्यक दिषा निर्देश दिए। वहीं समन्वयकों और प्रधानाध्यापकों से मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 में अधिकाधिक छात्र छात्राओं को पंजीयन कराने का अनुरोध किया। साथ हीं मध्य विद्यालय कोठिया में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रियरंजन राजन , मनोहर, विनोद कुमार, ब्रजदेव वली प्रसाद वर्मा, अबू मोहम्मद फखरुद्दीन, मो. सलाहुद्दीन, प्रमोद कुमार ठाकुर, मणितेश कुमार, पूनम कुमारी,दिलीप कुमार, मंजू,अमृता, प्रभात रंजन आदि उपस्थित थे।