ड्राइवरों से किया गया संगठित होकर हक़ की लड़ाई लड़ने एक आह्वान 

0
297
Spread the love

जनसेवा ड्राइवर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह ने कहा-कैब एग्रीगेटर कंपनियों का बहिष्कार कर रही है पार्टी

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। जनसेवा ड्राइवर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तजिंदर सिंह ने एक बयाज जारी कर पीड़ित ड्राइवरों से कहा है कि आप सभी को पता है कि हमारा रोजगार खतरे में आ चुका है। हमारी कमाई खत्म हो चुकी है। हम सभी चालक भाई प्रयास कर रहे हैं कि अपने रोजगार को बचा सकें कि जिसके लिए हम सभी एप बेस्ट कैब एग्रीगेटर कंपनियों का बहिष्कार कर रहे हैं। हमें आप  सभी का सहयोग चाहिए।हमें इन कंपनियों ने लालच का झांसा देकर हमसे गाड़ियां खरीदवायी  और लाखों रुपए का कर्जा हमारे सर पर चढ़वा दिया और ये लोग अपनी कमाई बढ़ाते रहे, उसके बाद जबरदस्त लूट चालू कर दी। हर ड्राइवर भाई के घर को खाली कर दिया, हमारे घर में कुछ नहीं है। पैसा भी ले गया गाड़ियां भी वापस ले गये, इससे भी इसका पेट नहीं भरा हमारे ही पैसे से अब ये  कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहन लेकर आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां हम सबसे गुलामी करवाएंगी।

इनके प्लान के मुताबिक सबसे पहले हमारी गाड़ियां खत्म करनी है, इसीलिए हमारे रेट इतने कम किए गए हैं, जिससे हम न तो घर चला सकते हैं ना ही गाड़ियां, जबकि महीनों पहले सभी ऐप बेस्ट कंपनियों को बताया था कि लाइसेंस लेकर अपना किराया निर्धारित करना है लेकिन इनके हौसले इतने बड़े हो चुके हैं कि यह प्रशासन को भी कुछ नहीं समझते, लेकिन अगर हमारी गाड़ियां खत्म हो गई हैं तो जो सपने हमने अपने बच्चों के लिए अपने परिवार के भविष्य के लिए देखे थे, जिसके लिए हमने इतना कर्जा उठाया है वह सब मिट्टी हो जाएगा, इसीलिए सभी भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमें एकजुट होकर इनका विरोध करना है ताकि यह अपनी यह मंशा में कामयाब ना हो सके, हम आजाद थे क्योंकि हम मेहनत करना पसंद करते थे., अगर सभी का साथ रहा तो हम जरूर कामयाब होंगे और इनकी गुलामी नहीं करेंगे जितनी ताकत है सब भाई लगा दो। तजिंदर सिंह ने कहा कि यह मत सोचो कि गाड़ी नहीं चलाएंगे तो हम रोटी नहीं खा पाएंगे, हम सभी चालक भाई कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेंगे मगर अगर यह लोग अपने प्लान में कामयाब हो गए तो हमारा कुछ नहीं हो सकता है। महीनों से हम किराया निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह हमें घुमाते जाएंगे और तब तक हमारा रोजगार खत्म हो जाएगा, इसीलिए हमारे रोजगार का सवाल है, हमें कमजोर नहीं होना है, हमें किसी की गुलामी नहीं करनी है। बढ़ती हुई महंगाई के हिसाब से हमें अपना किराया निर्धारित करना है। तजेंद्र सिंह ने अपने हक़ के लिए लम्बाई लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here