Tag: entertainment news

  • Urvashi Rautela Viral Video: ये क्या? उर्वशी ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर बोला सॉरी? जानें क्या थी मजबूरी

    Urvashi Rautela Viral Video: ये क्या? उर्वशी ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर बोला सॉरी? जानें क्या थी मजबूरी

    Urvashi Rautela Viral Video: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के विवाद से हर कोई वाकिफ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे ऋषभ पंत का नाम सुनते ही सॉरी बोलती दिखाई दे रही हैं।

    इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड के रिपोर्टर की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें उर्वशी ने पंत को लेकर बयान दिया।

    एक्ट्रेस से पूछा गया, ” आरपी के लिए मेसेज ही आपका, आप थोड़ा सा घुमा रहे हैं, मैं आपको सीधी बात पूछ रहा हूं? इस प्रश्न पर उर्वशी ने कहा, ” कि  सीधी बात नो बकवास इसलिए मैं बकवास नहीं कर रही हूं।”

    Urvashi Rautela Viral Video, Urvashi Rautela, Rishabh Pant, news, hindi news, news in hindi, hindi newspaper, hindi newspaper, online news, daily hindi news, national news, india news, political news, sports news,  news,, hindi news , Politics News, Business News, Entertainment News, Bollywood News, Technology News, Sports News, Cricket News, Lifestyle News, Coronavirus Live Updates, Covid-19 Latest News, Coronavirus Live Breaking News, Covid-19 Latest News Hindi
    Urvashi Rautela, Rishabh Pant,

    Urvashi Rautela Viral Video: उनसे फिर एक बार पूछा गया की,”कोई मैसेज है?” “आपने कहा न फॉरगेट एंड फॉर्गिव। कभी कभार हो जाता है आपने कुछ कह दिया होगा या ऐसा कुछ है, कोई बात या कुछ हमारे थ्रू ऋषभ पंत को पहुंचाना चाहेंगी?” उर्वशी ने इस बात पर कहा,” मैं बस कहना चाहूंगी…..मैं क्या कहना चाहूंगी…. कुछ नही सॉरी, आई एम सॉरी।” ये बोलते हुए उन्होंने हाथ भी जोड़े।

    बात कहा से बिगड़ी ?

    बता दें की पिछले महीने उर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि RP नाम के व्यक्ति ने एक बार उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटो इंतजार किया था। इस इंटरव्यू के तुरंत बाद ही ऋषभ पंत ने बगैर नाम लिए उर्वशी पर निशाना साधा। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री ने उसका उल्टा और करारा जवाब भी दिया।

    2018 में ये खबर भी आई थी कि उर्वशी और ऋषभ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उनके रिलेशनशिप ने बहुत ही कड़वा मोड़ ले लिया और दोनों ने ब्रेक अप कर लिया था।

    उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बोला की मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और रात को देर से होटल में पहुंची। जल्दी से मुझे तैयार होना पड़ा क्योंकि अभिनेत्रियों को तैयार होने में काफी समय लगता है। MR. RP होटल की लॉबी में आए और वह मिलना चाहते थे और दस घंटे बीत गए और मैं सो गई थी।

    Urvashi Rautela Viral Video: उर्वशी ने साथ ही ये भी बताया कि मैं किसी के कॉल्स नहीं उठाती और जब मैं उठी तो मैंने देखा की मेरे फोन पर 16-17 मिस्ड कॉल्स हैं। ये देख के मुझे काफी बुरा लगा की कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे मिल नहीं सकी। इसके बाद मैंने उनसे कहा था की जब आप मुंबई आएंगे तो हम मिलेंगे उन्होंने ये भी बताया की वो मुंबई में मिले थे पर वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ।”

    Urvashi Rautela Viral Video, Urvashi Rautela, Rishabh Pant, news, hindi news, news in hindi, hindi newspaper, hindi newspaper, online news, daily hindi news, national news, india news, political news, sports news,  news,, hindi news , Politics News, Business News, Entertainment News, Bollywood News, Technology News, Sports News, Cricket News, Lifestyle News, Coronavirus Live Updates, Covid-19 Latest News, Coronavirus Live Breaking News, Covid-19 Latest News Hindi
    Urvashi Rautela, Rishabh Pant,

    उर्वशी के इस बयान के वायरल होते ही तुरंत ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट डाला और कहा की “यह अजीब है कि कैसे लोग लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं। भगवान उनका भला करें।” हालांकि उन्होंने बाद में उसे डिलीट कर दिया था। इसी के तुरंत बाद उर्वशी ने अपने स्टोरी पर डाला ” छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नही हूँ जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग डार्लिंग”।

  • Indian Idol 13: सारेगामापा के रनर अप विनीत सिंह ने जिंदगी की चुनौती के आगे हार मान ने से किया इनकार,  इंडियन आइडल में की वापसी..

    Indian Idol 13: सारेगामापा के रनर अप विनीत सिंह ने जिंदगी की चुनौती के आगे हार मान ने से किया इनकार, इंडियन आइडल में की वापसी..

    Indian Idol 13:म्यूज़िक हमारी जिंदगी में शांति का अनुभव कराते है. यदि हम बिमार होते है या मानसिक तौर पर परेशान होते है तो म्यूजि़क सुनकर हमारे दर्द कम हो जाते है. और जो गाना गाते है उनके लिए सगींत पूजा होती है उन्हें गाना गाकर ही सुकुन मिलता है. और उनके हुनर को पहचानने के लिए देशभर में कई म्यूज़िक कम्पिटिशन भी होते है.. जिससे हुनरबाज़ो को नामों शोहरत मिलती है इसी में सें एक Indian Idol contestant की बात हम करेंगें।जिसका नाम है vineet singh ।  

    2005 में सारेगामापा में vineet singh ने हिस्सा लिया था, पर वो शो के रनर अप बने, वहीं  उन्हें Winner से ज्यादा नाम और शोहरत मिली। इतना ही नहीं विनीत सिंह, बड़े बड़े stars जैसे salman khan , Akshay kumar  की फिल्मों के लिए भी गाना गा चुके हैं।

    उनकी जिंदगी बहुत ही बेहतरीन चल रही थी परंतु उनके कुछ गलत फैसलों ने उन्हें पूरा बर्बाद कर दिया।
    Reality show एक ऐसी चीज है जिससे कई बेनाम चेहरों को पहचान मिली और शोहरत जो मिली वो अलग। vineet singh ने भी 2005 के सारेगामापा शो से ही अपनी पहचान बनाई पर कुछ समय बाद वे ग्लैमर की दुनिया में कुछ ऐसे गुम हुए जैसे वो कभी इस दुनिया का हिस्सा ही नही थें।

    vineet singh, Indian Idol 13, entertainment news, himesh reshammiya, Indian Idol 13, Neha Kakkar, Vishal Dadlani, Indian Idol 13 contestant list, Indian Idol 13 winner, Indian Idol 13 vineet singh, neha kakkar,neha kakkar video, vineet singh neha kakkar video
    vineet singh

    Indian Idol 13 contestant: कौन हैं विनीत सिंह?

    आप को याद तो होगा ही की 2005 में सारेगामापा में एक दुबला पतला लड़का आया था लखनऊ के एक बहुत ही छोटे शहर से, जी हां आप ने बिल्कुल सही पहचाना वही हैं विनीत सिंह, जिन्होंने सारेगामापा में हिस्सा लिया था। Himesh Reshammiya ने एक सच्चे जोहरी की तरह हीरे की पहचान की और विनीत को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
    हालांकि vineet singh काफी कोशिशों के बाद भी शो जीत नहींं पाए और रनर अप बनें, वहींं शों की फिनाले में देबोजित साह ने बाजी मार ली।

    शो के खत्म होने के बाद विनीत की Popularity  और Demand बढ़ती ही चली गई, शो भले ही Debojit ने जीता हो पर vineet singh सबके दिल जीत चुके थे और यही नहीं, उनके साथ उनके गुरु Himesh Reshammiya हमेशा साथ रहे। हिमेश के Support और खुद की मेहनत और Talent की वजह से विनीत ने नई उंचाई छू ली। विनीत को दिन पर दिन काम मिलता ही गया, कभी लाइव शोज तो कभी फिल्मों में गाने के ऑफर। vineet singh ने कई नामी मूवीज जैसे प्रेम रतन धन पायो और हुक्का बार में भी गाना गया।

    also read: उर्फी जावेद ने तोड़ा दिल, किया नया एक्सपेरिमेंट

    इतने बिजी हो गए थे कि परिवार के लिए समय नहीं था

    एकInterview के दौरान विनीत से बातचीत में यह पता लगा कि सारेगामापा के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल ही बदल गई थी। वो ये भी बताते हैं कि उनसे मिलने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती थी और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए थे की उनके पास खुद के परिवार को देने के लिए समय नहीं बच पाता था।

    विनीत कहते हैं कि वे खुद को शाहरुख खान समझने लगे थे और उन्हें लगा कि अब तक वे दूसरों के हिसाब से काम किया करते थें लेकिन वक्त आ गया है कि चीजे उनके हिसाब से हों और यहीं से विनीत के लिए बुरे वक्त ने सांसे लेना शुरू किया। vineet singh अपने OVERCONFIDENCE में आ गए थे. जो ये सोचते थे कि जब उन्हें इससे भी बड़ा काम मिलेगा तभी वे काम करेंगें। फिर क्या विनित के इसी Overconfidence ने उनका करियर डुूबा दिया.

    vineet singh, Indian Idol 13
    vineet singh, Indian Idol 13

    अब क्यों है वो फिर सुर्खियों में?

    एक समय था जब vineet singh  बॉलीवुड के Glam world का हिस्सा थे पर उन्होंने ये कहा कि मैं पिछले कई सालों से lockdown में हूं, मैने तो ये भी सोचा था की अपना मुंबई वाला घर बेचकर लखनऊ वापस चला जाऊ। वो ये भी बताते हैं कि घर वापस जाने से पहले उन्होंने अपनी मां से फोन पे बात की थी और उनकी मां ने उनसे कुछ ऐसी बाते कही कि उन्होंने अपना मन बदल दिया और हार ना मानने की सोची।

    हमारे Youtube channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

    Vineet Singh की मां के बोल

    vineet singh  कहते हैं की उनकी मां बोली जब तुम्हारे हाथ में माइक होता है, तो मुझे लगता है की तुम जिंदा हो, और आज तुम म्यूजिक छोड़ने की बात कर रहे हो? मैं तुम्हे ऐसे नहीं देख पाऊंगी। ये बोल कर vineet singh की मां काफी भावुक हुई और मां की इन बातों का विनीत पर बहुत गहरा असर हुआ और उन्होंने फिर से एक बार Reality show Indian Idol का हिस्सा बनने की ठानी और अपना बिखरा हुआ career सवारने आ गए।

    आखिर हर बेटा अपनी मां की बात सुनता है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके काम बिगड़े हो अपने माता पिता की बात सुनके। अब देखना ये है कि vineet singh ये शो जीतते हैं या नहीं। हम आशा करते हैं कि vineet singh अपनी जिंदगी में एक बार फिर से कामयाब हों और अपनी नई जिंदगी शुरू करें।

  • Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी सावंत को मिला प्यार, पति रितेश को छोड़ गई बॉयफ्रेंड संग

    राखी के मिला प्यार, कहा भगवान ने मेरे लिए भेजा 

    Rakhi Sawant Boyfriend- राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने रिलेशन्सशिप को लेकर। राखी बिग-बॉस से एंटरटेनमेंट क्वीन का ताज जीतकर आई थी। बिग-बॉस (Big boss) में ही उन्होंने अपने पति रितेश से मिलवाया था। हालाँकि अब दोनों अलग हो चुकें हैं। बिग- बॉस (Big boss) के घर से बाहर आने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गये थें।

    अब राखी की जिंदगी में भी प्यार लौट आया हैं। जिसकी जानकारी राखी नें खुद सोशल मीडिया पर दी हैं। (Rakhi Sawant Boyfriend) राखी नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियों शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) मिलवाया। इस विडियों में राखी अपने बॉयफ्रेड (Boyfriend) के साथ नजर आ रही हैं।

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    राखी को इस विडियों में यह कहते हुए सुना जा रहा हैं। ऱाखी आने वाले दिनों में अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ टीवी शो में नजर आने वाली हैं। और उन्हें मौका मिला तो वे दोनों बिग-बॉस में भी जरूर आएगें।

    Rakhi Sawant Boyfriend- कौन है राखी का बायफ्रेंड

    राखी को बिग-बॉस (Big boss) में उनके पति के साथ देखने के बाद अब फैंस उनको उनके बॉयफ्रेंड(Boyfriend) संग देखेंगे। राखी की जिंदगी में उनका प्यार आ गया हैं। जिसके कारण राखी चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इस समय आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आदिल एक बिजनेस मेन हैं। राखी नें आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार खुलेआम किया हैं। अब राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को हर कोई जानता हैं।

    आदिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहते हैं। आदिल फिटनेस फ्रीक भी हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    आदिल की उम्र जानकर हो जाऐंगें हैरान

    पति रितेश को छोड़ने के बाद अब राखी के दिल में प्यार ने दस्तक दी हैं। राखी को उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) संग स्पॉट भी किया गया था। उस वक्त राखी ने स्वंयं अपने रिलेशन का खुलाया किया था कि आदिल खान दुर्रानी उनके बॉयफ्रेंड हैं।

    एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि राखी अपने बॉयफ्रेंड से 6 साल बड़ी हैं। राखी कहती हैं “कि भगवान नें आदिल को मेरे लिए ही भेजा हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। और ऐसे वक्त में आदिल ने ही मेरे जीवन में एंट्री ली।”

    राखी के दिल में प्यार की दस्तक

    लंबें समय के बाद राखी के दिल में प्यार नें दस्तक दी हैं। राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात के एक महीने के भीतर ही आदिल खान ने राखी को प्रपोज किया था। राखी की उम्र 6 साल बड़ी होने के कारण राखी इस रिश्तें के लिए तैयार नहीं थी। फिर उन्होंनें प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का उदाहरण देते हुए समझाया।

    जानें बिना व्यायाम के वजन घटाने के तरीके

     राखी सावंत को मिले आदिल खान

    राखी के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आदिल मैसूर के निवासी हैं। आदिल (Adil khan) के बारें में राखी ने जानकारी देते हुए कहा कि- “आदिल मैसूर से मुंबई मुझसे मिलने आते है। वह एक बिजनेसमेन हैं। दरअसल आदिल शैली के भाई हैं। शैली मेरी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं। शैली ने ही मुझे आदिल से मिलवाया था। उसी ने आदिल को मेरा नंबर दिया था। और तभी से हमारी बातचीत शुरू हुई। आदिल ने मुझे बीएमडब्लू भी गिफ्ट की हैं”

    नहीं मान रहा आदिल का परिवार  

    राखी ने अपने बॉयफ्रेंड (Rakhi Sawant Boyfriend) को फैंस से मिलवाते हुए कहा कि मैं एंटरटेंमेट इंडस्ट्री से हूँ। मेरी फिल्मों में या फिर टीवी शो में हमेशा मुझे ग्लैमर्स गर्ल के तौर पर देखा जाता हैं। मेरी छवि के कारण आदिल का परिवार हमारे रिश्ते के खिलाफ हैं। उनको मेरे कपड़े पहनने का तरीके पसंद नहीं हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर मे खुद को बदलने को तैयार हूँ। हालांकि उनकी तरफ से मुझे कोई भी बदलने को मजबूर नहीं कर रहा हैं। मुझे डर भी लग रहा हैं क्योकिं आदिल को प्रेशराइज किया जा रहा हैं। बड़ी मुश्किल से मुझे प्यार मिला हैं। मुझे उम्मीद कि उनका परिवार मुझे स्वीकार करेगा।

     

  • JayeshBhai Jordaar : रणवीर (Ranveer) ने ज़ोरदार किरदार निभाते हुए मचाया धमाल

    JayeshBhai Jordaar : रणवीर (Ranveer) ने ज़ोरदार किरदार निभाते हुए मचाया धमाल

    JayeshBhai Jordaar : “जयेशभाई जोरदार”  (JayeshBhai Jordaar)13 मई 2022 को रिलीज़ (Release) होने वाली हिंदी फिल्म़ है। जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं। JayeshBhai Jordaar में निर्देशन ‘दिव्यांग ठक्कर’ (Divyang Thakkar) द्वारा किया गया है, इस फ़िल्म के निर्माता ‘मनीष शर्मा’ (Manish Sharma) है।

    फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसमें ‘शालिनी पांडे’ (Shalini Pandey) रणवीर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं। JayeshBhai Jordaar  में ‘बोमन ईरानी’ (Boman Irani) रणवीर के पिता की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं।

    Jayeshbhai jordaar, Jayeshbhai jordaar release date
    रणवीर की मूवी JayeshBhai Jordaar (जयेशभाई ज़ोरदार) की डेट हुई रिलीज़

    फिल्म के ट्रेलर में “रत्ना पाठक शाह” रणवीर की माता के किरदार में नज़र आई है। JayeshBhai Jordaar फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती (Gujrati) लड़के की भूमिका निभा रहे हैं।

    फिल्म में रणवीर का अभिनय ज़ोरदार है। इस फिल्म में रणवीर के पिता गाँव के सरपंच है, जिनके बाद रणवीर और उसके बाद उसका बेटा सरपंच बनेगा इसलिए बोमन ईरानी (Boman Irani) रणवीर से बेटे की चाह रखते है,यूँ तो रणवीर की एक बेटी ट्रेलर में दिखाई दी हैं। एक ओर रणवीर की बेटी होने के बाबजूद उसके पिता बेटे की माँग करते है।

    ट्रेलर में रणवीर की पत्नी शालिनी पांडे गर्भवती हो जाती है। बेटे की चाह में सरपंच जी शालिनी को तरह तरह के बाबाओं के पास भी ले जाते है। टोटके काम न आने पर शालिनी की भ्रूण जांच भी कराई जाती है। डॉ. के “जय श्री कृष्णा” बोलने पर लड़के और “जय माता दी” पर लड़की का अनुमान लगाया जाता है।

    जब रणवीर रिपोर्ट लेने डॉ के पास जाता है, तब पता चलता है कि डॉ नें जय माता दी बोला है। बस फिर अब क्या था रणवीर समझ जाता है कि उसके माता पिता बेटी को नहीं अपनाएगें। इसलिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर छोड़ कर भाग जाते है।

    जानिए प्रिंयका की नई फिल्म के बारे में

    रणवीर अपनी बेटी के लिए किस तरह सुपर हीरो बनकर उसकी जान बचाता है। यह इस फिल्म में दर्शाया गया है। इस फिल्म में समाज की कुरीतियों को दिखाया गया है। एक और जहाँ “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” का नारा दिया जाता है। वही आज भी समाज में इस तरह की कुरीतियाँ मौजूद है।

    इस फिल्म में एक अच्छा संदेश दिया गया है और इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा (Manish Sharma) द्वारा समाज की इस कुरीति के प्रति  जागरूकता लाने का प्रयास किया  गया है।

    अभी तो फिल्म का ट्रेलर आया है, जो दर्शाता है, कि फिल्म की कहानी अच्छी होने वाली है। परन्तु यह तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

    रणवीर की JayeshBhai Jordaar से पहले की सुपरहिट फिल्में –

    फिल्म की रिलीज़ डेट (jayeshbhai jordaar release date)  होने से फैंस में खासा उत्साह हैें। रणवीर के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। आपको बता दें, कि रणवीर की पहली फिल्म स्लीपर हिट “बैंड बाजा बारात” (2010)  थी। जिसके बाद  Ranveer ने लगातार सुपर हिट (Super hit) फिल्में जैसे- लुटेरा (2013), गुंडे (2014), बाजीराव मस्तानी (2015), पद्मावत (2018) आदि दी है। जबकि jayeshbhai jordaar की रिलीज़ डेट (jayeshbhai jordaar release date) 13 मई 2022 हैं।

    Ranveer की 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म “गोलियों की रासलीला रामलीला” हिट फिल्मों में सें एक रहीं हैं। जिसमें उन्हें एक गुजराती (Gujrati) लड़के के किरदार में देखा गया हैं।

    रणवीर को “फिल्मफेयर” (Filmfair) और “आईफापुरस्कार” (IFA) से भी सम्मानित किया गया है। आपको बता दें, कि  उनका पूरा नाम “रणवीर सिंह भवनानी” था, उन्होनें सिनेमा में आने के बाद अपना नाम छोटा किया क्योकिं उनका मानना था कि उनका नाम बड़ा है जिसमें ज्यादा शब्दांश है।

    रणवीर की शुरूआत से ही सिनेमा, नाटक, वाद-विवाद में रूचि रही है।

    निजी जीवन

    jayeshbhai jordaar release date, Jayeshbhai Jordaar
    रणवीर और दीपिका बंधे एक डोर में

    रणवीर ने 2012 में दीपिका पादुकोण को प्रपोज़ किया था। और 2018 में  इटली के लेक कोमों में पारंपरिक रूप से दीपिका के साथ शादी समारोह करके शादी के बंधन बंधे थे।

    अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

    अभिनेता ने दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, औऱ अदिति शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स के बैनर (YRF) तले कई फिल्मों में काम किया है। रणवीर यशराज फिल्म  (YRF) द्वारा अपनी एक प्रस्तुति के माध्यम से लॉच किए जाने वाले पहले एकल नायक है।