स्वतंत्रदेव का अखिलेश पर हमला, बोले, ‘अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए हुई संसाधनों की लूट’

0
218
लूट
Spread the love

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार ने संसाधनों की खुली लूट अपने कुनबे के लिए की थी।

स्वतंत्रदेव ने शुक्रवार को अपने जारी बयान में कहा कि, “बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी की सरकार के कारनामे याद दिलाएंगे तो सपा मुखिया अखिलेश यादव पानी पानी हो जाएंगे। कैसे पिछली सरकार ने बुंदेलखंडवासियों के हक पर डाका डाला था, कैसे बुंदेलखंड को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसाया गया था? किस प्रकार बुन्देलखण्ड के हिस्से की खनिज संपदा लूट कर समाजवादी नेताओं ने कुनबे और अपनी जेबें भरी थी। 2017 के पहले के बुन्देलखण्ड की स्थिति को लोग भूले नहीं हैं। जनकल्याणकारी और गरीब कल्याण की दिशा में किये गए कार्यो की वजह से प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री को जनता जनार्दन का आशीर्वाद हासिल है और 2014, 2017, 2019 की तरह एक बार फिर 2022 में जनता का आशीर्वाद इस जोड़ी को जरूर मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि पिछली सरकार ने संसाधनों की खुली लूट अपने कुनबे के लिए की थी।

“2017 के बाद से बुन्देलखण्ड को 22 घंटे बिजली मिल रही है, सिंचाई के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता के लिए बरसों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं भी हमने पूरी की हैं। अब हम हर घर में पीने के पानी की भी व्यवस्था कर रहे हैं। बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात मोदी जी ने बुन्देलखण्ड को दी है। यह क्षेत्र अब प्रदेश को सौर ऊर्जा से बनी बिजली भी सप्लाई कर रहा है। मोदी व योगी सरकार ने रोजगार के अनगिनत अवसर दिए हैं, जिस कारण बुंदेलखंड पिछड़ेपन के दाग को धोकर आगे बढ़ रहा है। इससे सपा मुखिया को तकलीफ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here