सुप्रीम कोर्ट – आप देश के नौजवान पीढ़ी का दिमाग प्रदूषित कर रही हैं

0
221
सुप्रीम कोर्ट
Spread the love

बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत में पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने ओटीटी प्लेटफार्म Alt Balaji पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज XXX में दिखाए गए एक शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, साल 2020 में दर्ज की गई शिकायत पर अदालत ने शो के निर्माता एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

इस मामले को एकता कपूर के वकील सुप्रीम कोर्ट ले आए जिसकी सुनवाई के दौरान उन्हें फटकार लगाई गई, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रसूख को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए, जुर्माना लगा देने की चेतावनी दे डाली।

क्या है मामला – 

ओटीटी प्लेटफार्म Alt Balaji पर आने वाले शो XXX के दूसरे सीजन में कथित तौर पर एक सैनिक की पत्नी को लेकर ‘आपत्तिजनक कॉन्टेंट‘ दिखाया गया है, जिस पर आपत्ति जताते हुए पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने उस पर कार्यवाही की मांग की।

सुप्रीम कोर्ट
अपने शो XXX को लेकर फंसी निर्माता एकता कपूर

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस कंटेट से सैनिकों का अपमान किया गया है और इससे उनके परिवारवालों की भावनाएं आहत हुई। जिसके चलते बेगूसराय की अदालत ने शो के निर्माता एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही की गई थी।

क्या हुआ कार्यवाही के बाद –

कार्यवाही के बाद एकता कपूर के वकील सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने इस फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी लेकिन इसमें देरी के चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा – 

एकता कपूर पहले भी इस तरह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आ चुकी है इस पर सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार ने कहा कि,

यह भी पढ़ें- कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग वाली मांग खारिज

“आप इस देश की युवा पीढ़ी का दिमाग खराब कर रही हैं, क्योंकि OTT कॉन्टेंट सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है और आप इस तरह के प्लेटफार्म में किस तरह का कांटेट मुहैया करा रही हैं? इस तरह के कांटेट नौजवानों का दिमाग खराब रहे हैं”

एकता कपूर का पक्ष –

इस मामले में एकता कपूर की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि – ” ‘Alt Balaji‘ पर ये शो केवल इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले ही देख सकते है, इस कारण देश में इसे देखने या नहीं देखने की आजादी सभी को समान रुप से है।”

महत्वपूर्ण बात –

एडवोकेट मुकुल रोहतगी की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत मारक बात कहीं उन्होंने कहा कि –

आप हर बार इस अदालत में आते हैं, हमारी नजर में ये ठीक नहीं है। अगली बार से हम ऐसी याचिकाएं दायर करने पर जुर्माना लगाएंगे।”

सुप्रीम कोर्ट

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर की ओर इशारा कर कहा कि – “सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकीलों की सर्विस ले सकती है, इसका मतलब ये नही कि अदालत केवल रसूख रखने वाले लोगों के लिए है, जरा आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें”

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी से समाज में समानता स्थापित करने का काम किया है, एक तरह से यह सामंत वादी सोच पर सीधा चोट करता है, जरुरी है कि देश के बड़े निर्माता अपने संसाधनों का प्रयोग प्रगतिशील और तार्किक तरीके के कांटेट बनाने के लिए करें।

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।

इस मामले में आप अपनी राय हमें कमेंट बाक्स में बता सकते है, बाकी खबरों के लिए बनें रहें The News15 के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here