मुरैना में सुखोई-30 में और मिराज 2000 क्रैश, भरतपुर में भी विमान हादसा

0
232
Spread the love

मुरैना   में जो प्लेन क्रैश हुए हैं, उनके पायलट्स को ट्रेस कर लिया गया है, उन्हें ग्वालियर लाया गया है, ये दोनों घायल हैं 

जयपुर/ग्वालियर। शनिवार का दिन वायुसेना के लिए बुरा साबित हुआ है। मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार को एयरफोर्स के दो विमान क्रैश हो गये। इंडियन एयरफोर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये दोनों विमान सुखोई-३० और मिराज-२००० हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुरैना से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले ये दोनों विमान आपस में टकरा गये, लेकिन डिफेंस सूत्रों का कहना है कि यह अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता। उधर राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश होने की खबर भी सामने आई है।
इंडियन एयरफोर्स सूत्रों ने कहा है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों विमान हवा में टकराये हैं या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार सुखोई-३० में दो पायलट थे, जबकि मिराज-२००० में एक पायलट था। मुरैना के डीएम ने जानकारी दी है कि हादसे वाली जगह के पास से दो पायलट्स को रेस्क्यू किया गया है। ये दोनों पायलट घायल हैं उन्हें ग्वालियर शिफ्ट किया गया है। तीसरे पायलट्स को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन और डिफेंस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

रक्षा मंत्री को दी गई जानकारी

डिफेंस सूत्रों ने बताया कि मुरैना के पास हुए हादसे की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस मामले को लेकर सीडीएस जनरल  अनिल चौहान और वायुसेना चीफ वीआर चौधरी से टच में हैं। हादसे को लेकर डिटेल्स जुटाई जा रही हैं। डिफेंस सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे के बारे में एयर चीफ ने जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने उनसे वायुसेना के पालट्स के बारे में जानकारी ली।

भरतपुर में भी प्लेन क्रैश

उधर राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश हुआ है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस विमान को वायुसेना का फाइटर जेट बताया जा रहा है लेकिन भरतपुर के डीसी आलोक रंजन ने इसे चार्टर्ड विमान बताया है। जानकारी के अनुसार भरतपुर में यह विमान जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here