ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया आंदोलन को युद्धस्तर पर करने का आह्वान
विजय वर्मा ने की जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील
चरण सिंह राजपूत
नई दिल्ली। सहारा इंडिया के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मोर्चा खुल चुका है। देशभर में जगह-जगह सहारा के खिलाफ पीड़ित निवेशक आंदोलन कर रहे हैं। सहारा के आफिसों में बवाल हो रहा है। छोटे-छोटे गांवों और शहरों से होता हुआ यह आंदोलन देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच चुका है। जहां दिल्ली में जहां संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संसद सत्याग्रह चला रहा है वहीं राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने ७ फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करने की हुंकार भरी है।
गत दिनों पटना के गांधी मैदान में आंदोलन करने वाले ऑल इण्डिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल ने एक बयान जारी कर कहा है कि सहारा के जमाकर्ता और कार्यकर्ता अपने-अपने चौराहों पर जिले में सेक्टर पर जोन पर रिजनल कार्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय पर सुब्रत राय और उनके पदाधिकारियों और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का पुतला दहन करें और तेज आंदोलन करें। अभय देव शुक्ल का कहना है कि पूरे देश में ऐसा आंदोलन कि सरकार सकते मे आ जाय और सुब्रत राय को पैसा देने पर बाध्य कर दे।
उनका कहना है कि जब पैसा लेने के लिए आंदोलन को युद्धस्तर पर करना होगा। अभय देव शुक्ल का कहना है कि आंदोलन से सहारा प्रबंधन तंत्र में खलबली मच हुई है। कम्पनी में बैठकें हो रही हैं। हमें शांत नहीं बैठना है आंदोलन को और तेज कर करना है। उनका कहना है कि एक बड़ी कोशिश हमें पैसा दिलवा देगी। निकलो बंद मकानों से, जंग लड़ो बईमानों से, उन्होंने कहा कि हम लड़ सकते है और जीत हमारे कदम चूमेगी। निकलो घर से और कर लो सुब्रत राय को अपनी मुठ्ठी में।
जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील : उधर राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान के अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा है कि चाहे कोई किस भी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित हो। सभी से से अपील है कि 7 तारीख को जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने-अपने नाम मोबाइल नंबर और जिस क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित है उस क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का नाम जिस क्षेत्र से आप हैं उस क्षेत्र का नाम क्रम वाइज बता दें। जिससे आंदोलन की व्यवस्था सुचारु रूप से की जा सके। किसी भी साथी पर कोई दबाव नहीं है अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी है अपनी स्वेच्छा से अपने निवेश कर्ताओं के लिए उनके भुगतान की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए और ठगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए गरीब जनता को न्याय दिलवाने के लिए लड़ाई लड़नीहै। इसलिए जो साथी अपने अपने क्षेत्र से 6 तारीख को निकल कर 7 तारीख को सुबह पहुंचना है।
कार्यक्रम को सफल बनाना है। विजय वर्मा ने कहा है कि सभी क्षेत्र के बैनर जंतर-मंतर पर नजर आने चाहिए। इन महा ठगों ने गरीब जनता का कैसे शोषण किया है उनके खून पसीने की कमाई को डकार के बैठे हैं। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से पीड़ित साथियों की सुसाइड करने की सूचनाएं मिल रही हैं। उसके बाद भी यह ठगे उन पीड़ित निवेश कर्ताओं के भुगतान के प्रति कोई भी ऐसा प्लानिंग एजेंडा तैयार करके उनको भुगतान नहीं दे रहे हैं। इसलिए हमारी एक ही अपील है, हर क्षेत्र की जनता से कि अपना कीमती समय निकालकर अपने हक के लिए अपने भुगतान के लिए जंतर मंतर पर पहुंचे और जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को यह है यह एहसास कराएं कि पूरे हिंदुस्तान की जनता को इन महा ठगों ने ठगने के बाद भी उनको शरण दे रखी है।
बहुत ही अच्छा प्रयास है, सभी को साथ देना चाहिए. आप सभी जरूर कामयाब होंगे