बिजनौर । रायपुर सादात इलाके के ग्राम त्रिलोकावाला में जनता जूनियर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इस मौके पर अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले पांच छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया जनता जूनियर हाई स्कूल की प्रबंध कमेटी द्वारा प्रथम स्थान से पास होने वाले योगेश कुमार मेहविश सफिया परवीन पलक रानी तथा संजना परीक्षा फल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मनोज कुमार द्वारा साइकिल भेंट की गई द्वितीय स्थान पर आने वाले पांच छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देकर तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स देखकर उनका हौसला बढ़ाया बाकी सभी छात्राओं को पानी की बोतल व पेन देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बने माता-पिता का नाम रोशन करें । इस मौके पर कार्यक्रम को प्रबंधक नरेंद्र कुमार अध्यक्ष यशपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य नसीम अहमद भूपेश कुमार सलमान अहमद अमृता चौहान सुभान अहमद मिस बाबुल हसन वीरेंद्र सिंह सुखलाल सिंह डॉक्टर आरके सिंह ने संबोधित किया बच्चों से स्कूल का नाम रोशन करने को कहा अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।