किरतपुर। संसार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज छितावर में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान छात्रा सुहानी चौधरी कक्षा दस व अंकित शर्मा कक्षा बारह ने द्वितीय स्थान, उर्वशी व छात्र आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में विद्यालय के 27 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गजेंद्र प्रताप सिंह ने कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक-एक चित्र व लेखनी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।