मिठाई बेची, बजाज और मारुति की डीलरशिप ली, यूनिवर्सिटी खोली और बन गए 850 करोड़ के मालिक, पढ़ें कौन हैं अशोक मित्तल,जिन्‍हें राज्‍यसभा भेज रही AAP

0
167
Spread the love

पंजाब से आम आदमी पार्टी ने पांचो राज्यसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है।

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। AAP ने उद्योगपति अशोक मित्तल को भी उम्मीदवार बनाया है। अशोक मित्तल पंजाब में काफी जाना पहचाना नाम है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं अशोक मित्तल: अशोक मित्तल पंजाब की लोकप्रिय लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के फाउंडर और चांसलर हैं। LPU देश के बड़े विश्वविद्यालयों में आता है और ये यूनिवर्सिटी करीब 600 एकड़ में फैली हुई है। इस यूनिवर्सिटी में दुनिया के करीब 50 देशों के बच्चे पढते हैं। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अशोक मित्तल शिक्षा क्षेत्र में कितना बड़ा और जाना-पहचाना नाम है।
ऑटो की डीलरशिप से लेकर संसद तक का सफर: 1961 में अशोक मित्तल के पिता बलदेव राज मित्तल ने मिठाई की दुकान खोली थी और इस दुकान का नाम भी लवली स्वीट हाउस था। कहा जाता है कि अशोक के पिता ने 500 रुपये का कर्ज लेकर मिठाई की दुकान खोली थी। अशोक मित्तल के दो भाई भी हैं और बाद में दोनों भाई भी मिठाई के व्यापार से जुड़ गये। धीरे-धीरे मिठाई की दुकान काफी प्रसिद्ध हो गयी। पढाई के दौरान अशोक भी अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाने लगे।
1991 में अशोक मित्तल ने मिठाई के कारोबार से अलग ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कदम रखा और उन्होंने बजाज कंपनी की डीलरशिप ले ली। कारोबार में फायदा हुआ और एक कदम आगे बढ़ते हुए अशोक ने 1996 में मारुती सुजुकी की डीलरशिप ले ली। धीरे-धीरे अशोक को कारोबार में सफलता मिलती रही और फिर 2001 में अशोक ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। 2001 में मित्तल ने पंजाब के फगवाड़ा में एक कॉलेज की स्थापना की और कॉलेज का नाम लवली प्रोफेशनल कॉलेज रखा।
2005 में अशोक मित्तल के लवली कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया और इसका नाम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी हो गया। LPU करीब 600 एकड़ में फैला हुआ है और दुनिया के 50 से अधिक देशों के बच्चे इसमें पढ़ते हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का सालाना टर्नओवर करीब 850 करोड़ रुपये है। अब अशोक मित्तल के जीवन में एक और अध्याय जुड़ने वाला है क्योंकि उनका सांसद बनना लगभग तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here