स्मृति ईरानी ने पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस पर सादा निशाना

0
267
कांग्रेस पर सादा निशाना
Spread the love

द न्यूज़ 15

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर सोनिया गांधी पर देर से जागने का आरोप लगाया और कहा, कि उन्होंने ये स्वीकारा है कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन का है।

स्मृति ईरानी ने कहा, जो लोग 24 घंटे से अपने नेतृत्व में संगठन के माध्यम से इस बात का जश्न मना रहे थे कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग हुई, उन लोगों की आज मजबूरन आत्मा जागी है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को देर से बयान देने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कांग्रेस की पंजाब सरकार ने खतरे में डाला। देश भर में आज मंदिर हो या सार्वजनिक स्थल हो, जनता की चिंता और प्रार्थना को देखने के बाद ही आज सोनिया गांधी का यह कथन सामने आया है।

पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सोनिया गांधी द्वारा दिए गए निर्देश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी ने ये स्वीकार कर लिया है कि दोष कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन में है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को मोहरा बनाकर परिवार ( गांधी परिवार ) पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है।

आपको बता दें कि, पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर बुधवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करने वाली कांग्रेस ने उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर उनकी जान को खतरे में डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here