द न्यूज 15
मुंबई । यूपी के चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और सभी दल मैदान में कूदने के लिए तैयार हैं। नेताओं ने रणनीति भी बना ली है। तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करने के चलते बीकेयू नेता राकेश टिकैत इन दिनों सभी दलों के लिए अहम सियासी कैरेक्टर बने हुए हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनका दल भी यूपी के चुनावी मैदान में कूदने जा रहा है। कहा कि राज्य में परिवर्तन बहुत जरूरी है।
मुंबई में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि UP में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है। मैं पश्चिम UP जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें UP में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए।”