Shiv Sena Khalistan : पंजाब के पटियाला से शिवसेना और खालिस्तान (Shiv Sena Khalistan) समर्थकों के बीच की भिड़ंत की खबर आई । दोनों ओर पत्थर बाजी हुई और तलवार चलने तक की बात सामने आई जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने हवाई फायर की।
“खालिस्तान” समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का मास्टरमांइड गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को “खालिस्तान दिवस मनाने का ऐलान किया था। साथ ही पंजाब के हर सरकारी इमारतों पर खालिस्तान का झंडा फहराने की घोषणा की थी। यही नहीं झंडे फहराने वाले को 1 लाख डॉलर की रकम देने की घोषणा की। इसी बात के विरोध में शिव सेना और खालिस्तान (Shiv Sena Khalistan) आमने सामने आ गए ।
कौन है खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू Shiv Sena Khalistan –
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन को भारत सरकार ने UAPA के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। सिख फॉर जस्टिस संगठन का सरगना आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के गांव खानकोट का रहने वाला है। पन्नू अमेरिका में वकील है जिसने पंजाब यूनिवर्सिटी से LAW /लॉ की डिग्री हासिल की है।
पन्न भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैं। जो कि अमेरिका में बैठ कर भारत में आतंकवादी साजिश रचता है। 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया ।पंजाब पुलिस ने अमृतसर और कपूरथला में पन्नू के खिलाफ के राजद्रोह का मुकदमा दायर किया खा। ISI के सहयोग से खालिस्तान आंदोलन चलाता रहता है।
पन्नू की घोषणा के विरोध में शिवसेना ने 29 अप्रैल को ही खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने की घोषणा की थी। पंजाब शिवसेना कार्यकारी हरीश सिंगला ने कहा कि शिवसेना पंजाब में कभी खालिस्तान बनने नहीं देगी।शिवसेना का मार्च आर्य समाज चौक से शुरू हुआ। इस मार्च को अलग अलग जगहों से निकला था।
बताया जा रहा कि दो खालिस्तान विरोधी मार्च के बीच (Shiv Sena Khalistan) कुछ खालिस्तानी आए जिसके बाद हिंसा और झड़प (Shiv Sena Khalistan) के मामले सामने आए। एक तरफ से जय श्री राम तथा दूसरी तरफ से खालिस्तान समर्थन के नारे लगे। खालिस्तान समर्थकों ने फाइटेन चौक पर जाम लगा दिया साथ ही खालिस्तान समर्थन के नारे लगाए गए। यही पर पथराव और तलवार निकाले जाने की खबर आई। पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर भी आई। पटियाला के SSP के अनुसार 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों के घायल होने की खबर आएगी।
जिसके चलते पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा पुलिस के अनुसार स्थिति अह कंट्रोल में है। साथ ही पटियाला में कानून स्थिति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है ।
जानिए क्यों चुप है दिल्ली के CM केजरीवाल
शिवसेना-खालिस्तानी (Shiv Sena Khalistan) भिड़त के बाद की प्रतिक्रियाएँ –
शिवसेना ने हरीश सिंगला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते पार्टी से निकाल दिया है। हिंसा की खबर आते ही विपक्षी पार्टियों के बयान सामने आने लगे BJP के नेता मनजिंदर सिंह ने आप पार्टी पर जानबूझ कर हिंसा भड़काने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया। मनजिंदर ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उन्हें हिंसा का अंदेशा होने के बाद भी पंजाब पुलिस फेल हुई ये प्रशासन की बड़ी चूक हैं।
इसके अलावा अकाली दल के नेताओं ने पंजाब सरकार से राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पंजाब को शांत राज्य बता कर पंजाब से आ रही फुटेज पर दुख जाहिर किया। सीएम भगवंत मान ने घटना पर चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने कथित तौर पर अधिकारियों से कहा कि वे किसी को भी पंजाब की मेहनत से मिली शांति में खलल न डालने दें।
सीएम मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की है, क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने देंगे.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है।
यहां क्लिक कर News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी बनाया गया है। वहीं दीपक पारिक और वजीर सिंह को पटियाला का क्रमश: नया एसएसपी और एसपी बनाया गया है। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आर्म्स एक्ट के तहत क्रॉस केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पटियाला में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।