भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के सामने खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। नीतीश ने बीजेपी को जिस तरह झटका दिया और लगातार 2024 के लोकसभा चुनाव में पटखनी देने की बात कर रहे हैं, उसे देखते हुए बीजेपी ने भी काउंटर प्लान तैयार कर लिया है। बिहार में बीजेपी के लिए रणनीति बनाने और उसे एक्टिवेट करने की जिम्मेदारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने कंधे पर ली है। अमित शाह अगले महीने बिहार मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। बीजेपी को कैसे बिहार में मजबूत बनाया जाए और किस एजेंडे के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में पुराना प्रदर्शन दोहराया जाए इसको लेकर अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार का रुख करने वाले हैं।