प्रेम-प्रसंग में जताई जा रही है हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर। विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खेसराहा पंचायत अंतर्गत मधु पाकड़ चौड़ में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ निवासी जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह (30 वर्ष) के रूप में की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने युवक की पल्सर बाइक तथा उसका क्षतिग्रस्त मोबाइल भी बरामद किया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह हलुवाई का काम किया करता था। शनिवार की संध्या चार बजे उसे गांव के ही दो युवक मिठाई बनवाने के लिए हलई ले गया था। मृतक के पिता जगरनाथ साह ने बताया कि उन्हें शाम से किसी ने सूचना दी कि उनके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की परंतु युवक का मोबाइल बंद रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुबह लोगों के द्वारा सूचना मिली कि युवक का शव खेत में पड़ा हुआ है। मृतक के पिता जगन्नाथ साह का कहना है कि उसके पुत्र का किसी से कोई विवाद नहीं था। उधर घटना की खबर सुनते ही परिजन सहित भारी संख्या में लोग शव को देखने के लिए मधु पाकड़ चर में इकठ्ठा हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने सैंपल इकट्ठा किया है। प्रथम दृष्ट्या मारपीट व गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है, युवक की हत्या किन कारणों से की गई है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। उधर युवक के शव के निकट से ही पुलिस में युवक का क्षतिग्रस्त मोबाइल भी जप्त किया है। शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोग इस हत्या को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं।