समस्तीपुर। जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम पूसा, समस्तीपुर में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अमरेश कुमार और नेतृत्व शिक्षक सूर्य प्रकाश ने किया। शिक्षक सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में बच्चों ने विज्ञान मॉडलों का निर्माण और प्रस्तुतीकरण किया। वक्ताओं के द्वारा वैज्ञानिक सी वी रमन के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकम में प्रथम स्थान अंकित कुमार, दूसरा स्थान आनंद कुमार तथा तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी ने प्राप्त किया। मौके पर शिक्षक गोविंद कुमार, प्रमोद कुमार, श्वेता तिवारी, संगीता कुमारी, कांति कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद रहे।