मुंबई। शिवसेना की आतंरिक कलह लगातार बढ़ती जा रही है। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से हट गये हैं, पार्टी दो धड़ों में बंट गई है अब शिवसेना के नेतृत्व को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों, सांसदों पर तीखा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि है यह असली नकली का मामला है। ये शिवसेना बाला साहेब जी की है। ये नकली लोग, हमसे टूटे और फूटे हुए लोग यह भी कह सकते हैं कि हमने ही शिवसेना में बाला साहेब जी को भी लिया था। ये कुछ भी कह सकते हैं। ये यह भी कहते हैं कि उद्धव ठाकरे को हमने ही शिवसेना प्रमुख बनाया था।
संजय राउत ने आगे कहा कि हम उनकी मानसिक अवस्था समझ सकते हैं। कानून नियम हमारे साथ है। हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। हमारे देश की न्याय व्यवस्था अभी जिंदा है, सुप्रीम कोर्ट यह साबित करके दिखाएगा। बीजेपी के साथ हमने गठबंधन नहीं तोड़ा था। इस पर ये बात नहीं करते। 2019 में भी हमने साथ नहीं छोड़ा बल्कि उन लोगों ने शिवसेना को छोड़ा है। संजय राउत ने ट्वीटर पर उद्धव ठाकरे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि संसार में सबसे आसान काम अनके को धोखा देना है। संजय राउत ने भाजपा पर शिवसेना को तोड़ने की साजिश रचने के आरोप लगाये हैं।