समस्तीपुर । जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैंकिंग समिति की बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई तथा उपस्थित अग्रणी जिला अग्रणी प्रबंधक एवं अन्य प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों को इससे संबंधित मामलों का निर्धारित समय अवधि में निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। मौके पर उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार जिला अग्णी प्रबंधक सोनू कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।