जनकपुरधाम। सामा चकेवा भाई बहन के बीच अटूट का संबंध का प्रतीक है। उपरोक्त बातें मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने रविवार को नेपाल ललित कला प्रज्ञा प्रतिष्ठान तथा मैथिली विकास कोष द्वारा आयोजित सामा चकेवा मूर्ति कला निर्माण कार्यशाला के उद्घाटन के बाद प्रमुख अतिथि पद से बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि मिथिला मधेश के पर्वों को सामाजिक संबंध को सृदृढ बनने तथा नयी पीढ़ी को अनुशासन तथा समूहबद्ध होकर काम करने के संस्कार तथा चेतना देने के साथ असल जीवन शैली के अभ्यास हेतु प्रेरित करें।
नेपाल ललित कला प्रज्ञा प्रतिष्ठान के कुलपति नारद मुनि हार्तम्छाली ने कहा कि सामा चकेवा सहित अन्य मूर्तियां का निर्माण कर कलाकार को जीवकोपार्जन का अच्छा आय का स्रोत बन सकता है। जीवनाथ चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक राम सरोज यादव,बरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र विमल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखें।