जानकारी मिली है कि सहारा मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी की जमानत याचिका रद्द कर उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दरअसल मुरैना करुणेश अवस्थी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर मुरैना ले गई थी, जहां पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जब सहारा प्रबंधन ने जमानत याचिका लगाई तो कोर्ट ने उसे रद्द कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
दरअसल मध्य प्रदेश मुरैना की पुलिस ने सहारा क्यू शॉप और सहारा क्रेडिट सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रात भारत करुणेश अवस्थी को रातभर एयरपोर्ट पर हो रोके रखा था। यह माना जा रहा था कि सहारा पुलिस को मैनेज कर रहा है पर मैनेज नहीं कर पाया।
करुणेश अवस्थी पर सहरा क्यू शॉप और सहारा कॉपरेटिव सोसायटी में धांधली करने का आरोप है। सहारा क्यू शॉप पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेशकों का है तो सहारा कॉपरेटिव सोसायटी का 40 हजार करोड़ रुपये निवेशकों का है।