पटना/नवादा। बिहार के नवादा जिले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सुब्रत राय समेत 3 अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया। दरअसल नवादा के किशोर कुमार ने सहारा इंडिया की नवादा शाखा में 12.04 लाख रुपये जमा जमा किये थे। इसी प्रकार से इसी शाखा में नवीन कुमार ने भी सहारा इंडिया में 12 लाख 4 हजार रुपए जमा किये थे। जिला प्रतितोष आयोग ने 11 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान का आदेश सहारा इंडिया को दिया है। उधर कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुब्रत राय और 10 सहारा अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मेरठ का मामला 25 लाख 5 हजार रुपए का निवेश का था।