भुगतान को लेकर सहारा पीड़ित निवेशकों ने दिल्ली में डाला डेरा

0
209
सहारा पीड़ित
Spread the love

अधिक से अधिक संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचे सहारा पीड़ित निवेशक, जर्माकर्ता और कर्मचारी दिनेश चंद्र दिवाकर
दिल्ली, बिहार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों के निवेशक पहुंचे हैं आंदोलन करने

द न्यूज 15
नई दिल्ली। भुगतान की मांग को लेकर सहारा इंडिया के खिलाफ दिल्ली जंतर-मंतर पर पीड़ित निवेशकों मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से बड़े स्तर पर पीड़ित निवेशक जंतर-मंतर पर आकर डट गये हैं। दो लाख करोड़ से ज्यादा बकाया भुगतान का दावा कर रहे आंदोलित निवेशकों का कहना है कि वे लोग यहां से अब भुगतान लेकर ही वापस जाएंगे। जंतर-मंतर से राष्ट्रीय उपायुक्त संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने देशभर के पीड़ित निवेशकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचकर आंदोलन को सफल बनायें। जंतर-मंतर पर इस आंदोलन को संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार और जनसेवा ड्राईवर पार्टी ने समर्थन दिया है। जंतर-मंतर पर मोदी सरकार और सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय को ललकारते हुए ये निवेशक पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
दरअसल सहारा इंडिया के खिलाफ देशभर में आंदोलन चल रहा है। जगह-जगह सुब्रत राय के पुतले फूंके जा रहे हैं। सहारा कार्यालय में निवेशक घुसकर हंगामा मचा रहे हैं। इन सबके बीच सहारा कर्मचारियों ने सेबी पर उसका बकाया होने का दावा करते हुए सेबी के खिलाफ आंदोलन किया है। साथ ही सहारा ने निवेशकों का एक-एक पाई चुकाने का भी दावा किया है। आंदोलन की अगुआई कर रहे दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा है कि मक्कारी के मामले में सुब्रत राय ने हदें पार कर दी हैं। जिन जमकर्ता कार्यकर्ताओं और निवेशकों ने सहारा को खड़ा किया और जिनके बल पर सहारा की संपत्ति तीन लाख करोड़ तक पहुंची उन निवेशकों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। कितने निवेशक आत्महत्या कर चुके हैं, कितने निवेशक पैसे मांगने के डर से अपने घरों में ही कैद हो कर रह गये हैं। कितनी बेटियों की शादियां टूट चुकी है। उन्होंने सभी निवेशकों और पीड़ित कर्मचारियों से संगठित होकर इस लड़ाई को जीतने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here