पटना। क्या नीतीश कुमार के लिए अभी भी लालू प्रसाद के दरवाजे अभी भी खुले हैं ? क्या नीतीश कुमार अभी भी लालू प्रसाद से हाथ मिला सकते हैं ? क्या एनडीए में अब नीतीश कुमार की दाल नहीं गलने वाली है। जी हां पटना आरजेडी के कार्यालय पर जो पोस्टर लगा है उससे तो ऐसा नहीं लग रहा है। दरअसल आरजेडी के महासचिव कुमार अरुण कुमार ने आरजेडी कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव को लालटेन लेकर दिखाया है। इस लालटेन की रोशनी उन घोषणाओं पर जा रही जो तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान की हैं।
पोस्टर में दिखाई गईं तेजस्वी की ओर से की गई घोषणाएं
पोस्टर में बिहार का नक्शा बनाया गया है और इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का चुनावी चिन्ह तीर को दिखाया गया है। तीर से बिहार घायल है और इस घायल होते बिहार में भारतीय जनता पार्टी अपना कद बढ़ा रही है। पोस्ट में सबसे ऊपर अखबार की सुर्खियों की कटिंग दिखाई गई है, जिसके ऊपर लिखा है मात्र तीन दिनों की यह खबरें हैं। हालांकि अखबार की खबरों को ज्यादा बोल्ड नहीं किया गया है।
‘बिहार में बीजेपी पैर पसार रही है’
इससे साफ है कि कहीं न कहीं अभी आरजेडी नीतीश कुमार का इंतजार कर रही है। चुनावी साल में अब आरजेडी अपने मुख्य मुद्दों के साथ और तेजस्वी के वादों को आगे लेकर बढ़ रही है। आरजेडी लगातार इन वादों को सुर्खियों में रखना चाहती है, इसलिए पोस्टर के जरिए बड़ा हमला किया गया है।