दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल काॅलेज (सांध्य) के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.रमेश कुमार की सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सभागार में किया गया। इसमें काॅलेज के अधिकतर सेवारत शिक्षकों के अलावा वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. ज्ञान प्रकाश अग्रवाल एवं प्रो. रामजीलाल गुप्ता के अलावा अन्य महाविद्यालयों के सेवारत प्राचार्यों जिनमें, राजधानी काॅलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश गिरी, देशबन्धु काॅलेज के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पाण्डें व महाराजा अग्रसेन काॅलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव तिवारी ने अपनी भागीदारी निभाई और अपने विचार रखे। अनेक वक्ताओं ने सेवानिवृत्त रमेश कुमार के जीवन से जुडे उनके संघर्ष, जुझारु व्यक्तित्व, लगातार लेखन, सामाजिक संस्थाओं में उनके योगदान और प्रशासनिक कुशलता पर प्रकाश डाला।वक्ताओं ने सेवानिवृत्ति उपरान्त अकादमिक से जुडे बचे कामों को पूरा करने के लिए अपनी-अपनी सलाह दी और एक सफल, स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस समारोह में करीब 100 से अधिक लोगों ने शिरकत की,जिसकी वजह से देर रात तक यह कार्यक्रम चला। इस समारोह का संचालन राजनीति विज्ञान के प्रो. कुमार प्रशान्त ने किया।यह आयोजन काफी प्रेरणादायक और सफल रहा
प्रो.रमेश कुमार के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन

Leave a Reply