रूस-यूक्रेन जंग के बहाने भी मोदी सरकार पर हमलावर हुए राकेश टिकैत

0
195
Spread the love

कहा- जो बच्चे बॉर्डर तक खुद आते हैं, केंद्र के लोग उनके संग फोटो खिंचा नारे लगवाते हैं

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के भी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हालांकि 20 हजार से अधिक नागरिकों को अब तक यूक्रेन से सुरक्षित निकाला जा चुका है और उन्होंने भारत वापस लाया जा चुका है। कुछ छात्र अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने की प्रक्रिया जारी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने छात्रों की निकासी के संबंध में एक बड़ा बयान दिया है और अपने बयान के जरिए टिकैत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

यूक्रेन मुद्दे पर भी वोट तलाश रही सरकार: राकेश टिकैत ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। जो बच्चे बगल के बॉर्डर (यूक्रेन के नजदीकी बॉर्डर) पर सुरक्षित आ जाते हैं और एयरपोर्ट तक पहुंच जाते हैं, उनसे सरकार नारा लगवाती है, फोटो खिंचवाती है। मोदी कोई देश का भगवान थोड़ी है, जो नारा लगवाते हैं। मतलब ये वहां पर भी वोट तलाश रहे हैं कि आखिरी चरण के चुनाव बचे हैं, कुछ ना कुछ वोट मिल जाए।”

भारत सरकार ने चलाया ऑपरेशन गंगा: भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है। 21 फरवरी से इस विशेष अभियान के तहत 6200 छात्रों को अब तक निकाला जा चुका है, जिसमें 2185 छात्र शुक्रवार को विमान के जरिए भारत लाए गए। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को 7400 से अधिक भारतीयों को वतन वापस लाया जायेगा।

ऑपरेशन गंगा की निगरानी मोदी सरकार के चार वरिष्ठ मंत्री कर रहे हैं। मोदी सरकार ने अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा है, जो भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर निगरानी रख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में ,किरण रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप सिंह पुरी हंगरी में और वीके सिंह पोलैंड में मौजूद हैं।

शनिवार सुबह एयर एशिया का विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश से 170 नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन नागरिकों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। भारतीय सेना का सी-17 विमान 210 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के रास्ते शुक्रवार देर रात हिंडन एयरबेस पहुंचा था। यह विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शुक्रवार को रवाना हुआ था। वहीं पोलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि दो इंडिगो और एक सी-17 विमान के जरिए कुल 649 भारतीय छात्रों को रवाना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here