Rajasthan Politics : अनियमितताओं के आरोप में फूंकने जा रहे थे वैभव गहलोत का पुतला
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मैच में अनियमितताओं और खेल को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगा रहंी है। रविवार को उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी वैभव गहलोत का पुतला फूंकने ज रही थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला लेकर ही भाग गये।
बीजेपी वैभव गहलोत पर जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित मैच में अनियमितताओं का आरोप लगा रही है। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और १२वीं रोड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के बाहर कार्यकर्ता वैभव गहलोत का पुतला फूंकने पहुंचे थे। तभ कांग्रेस पुतला लेकर भाग निकले और बीजेपी के पूरे प्लॉन पर पानी फिर गया। शायद यह पहला ऐसा मामला होगा कि किसी पार्टी द्वारा बीजेपी के पूरे प्लान पर पानी फिर गया। शायद यह पहला ऐसा मामला होगा कि किसी पार्टी द्वारा प्रदर्शन के दौरान दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता पुतले को लेकर भाग गये हों।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने आरोप लगाया है कि खेल के नाम पर रानजीति की जा रही है और बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में सिर्फ कांग्रेस नेताओं को ही पास दिये जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि पास सभी प्रतिनिधियों को दिये जान चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पानी की बोतल 100 रुपये औरे कचोरी के 60 रुपये लिये जा रहे हंै। जोशी ने कहा कि आम जनता और खेल प्रेमियों के साथ हो रही वसूली पर बीजेपी कार्यकर्ता कभी चुप नहीं बैठेंगे।