Railway Recruitment 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में ढ़ाई हज़ार नौकरियों का अवसर

0
357
Railway Recruitment 2023
Spread the love
Railway Recruitment 2023: जाते हुए साल में रेलवे का युवाओं को ढाई हजार नौकरियां का तोहफा। दरअसल Central Railway ने 15 दिसंबर को ढाई हजार नौकरियां निकालीं हैं, जिसके लिए 10वीं पास युवा उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं । रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 15 जनवरी, 2023 तक शाम पांच बजे तक rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। Central Railway का लक्ष्य कुल 2422 रिक्तियों को भरना है। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन और भर्ती से जुड़ी बाकी ज़रुरी सुचनाएं ।
Central Railway की अप्रेंटिस(Apprentice) भर्ती के लिए चयन का तरीका 
सेंट्रल रेलवे के ओफिशियल नोटीस के मुताबिक अप्रेंटिस भर्ती के लिए चयन अधिसूचना के आधार पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की योग्यता सूची तैयार की जाएगी। भर्ती के लिए मेरिट सूची, मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50 फीसदी कुल अंक जरूरी) + आईटीआई ट्रेड के रिजल्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है। मैट्रिक और आईटीआई में साधारण औसत अंकों के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।
Indian Railway
Central Railway में भर्ती के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
Central Railway में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 15 दिसंबर, 2022 तक 24 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
अगर आप भी सेंट्रल रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहतें हैं  तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसी के साथ-साथ नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोवजिनल सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।
अप्रेंटिस भर्ती के लिए  शुल्क
Central Railway में भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन नि:शुल्क होगा ।
Indian railway vacancy
कैसे करें आवेदन 
यदी आप भी Central Railway अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो नीचे दीए गए  steps को फौलो करें –
1. आप आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rrccr.com/Home/Home पर जाएं  ।
2. अब होम पेज पर अप्रेंटिस पदों के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. लिंक खुलने पर आप खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
4. रजिस्टरेशन के बाद आवेदक फॅार्म भरें, शुल्क भरें और फॉर्म जमा करें।
5.  भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदक फॅार्म जमा करने के बाद एक प्रिंट आउट ज़रुर निकाल लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here