‘वायनाड सीट से ही लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने लेफ्ट से साफ कर दिया रुख

0
110
Spread the love

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा के बीच आखिर सवाल है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस बीच सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से फिर राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरेंगे।

विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से वायनाड सीट छोड़ने को कहा था। सीपीआई का कहना था कि वायनाड सीट लेफ्ट के लिए छोड़ी जाए।

दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा था।  वो अमेठी से तो वो इलेक्शन हार गए थे, लेकिन वायनाड से उन्होंने 4 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।  हालांकि अभी भी अमेठी की सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि कांग्रेस ने इसको लेकर रुख साफ नहीं किया है. पिछले चुनाव में यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की थी।

 

कांग्रेस क्या कह रही है?

केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने भी नवंबर में कहा था कि राहुल गांधी फिर से वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अनवर ने कहा था, “बिल्कुल, वह (राहुल गांधी) वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें वायनाड के लोगों से बहुत लगाव है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here