अतिथियों के स्वागत में ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
प्रातः अखबार अवश्य बढ़ें ,सभी बच्चे खुली आंखों से सपने देखते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें, लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक विचारों को आत्मसात करते हुए कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ें : सुभाष राजपूत
कीरतपुर (बिजनौर) पुरु रवा राजपूत मानव कल्याण समिति (रजि ०)उत्तर प्रदेश का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह वी. के. फार्म हाउस नांगल सोती में भव्य एवमं सुंदर व्यवस्था के साथ आहूत हुआ जिसकी अध्यक्षता सभा अध्यक्ष समिति अध्यक्ष ठाकुर सिंह तथा संचालन सभा के महासचिव डॉ भूपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष राजपूत (एआरटीओ फर्रुखाबाद) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्य गहलौत ( इंटेलिजेंस ऑफिसर दिल्ली), सोहनपाल सिंह राणा (अध्यक्ष रवा राजपूत संगठन पूर्वी दिल्ली ), सीमा स्वस्ति राजपूत (अध्यक्षा क्षत्राणी फाउंडेशन रजि. दिल्ली ), सत्यवीर सिंह ( प्रबंधक राजपूत रवा आई टी आई बड़ोत बागपत ), डॉ मेधावी सिंह (एम डी एस), मा. जयप्रकाश राजपूत ( रिटायर्ड अध्यापक ) रहे । सभी ने समाज व समाज के युवाओं का मार्गदर्शन किया ।
बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्यातिथि सुभाष राजपूत (ए आर टी ओ फर्रुखाबाद) ने कहा गूगल सहारा छोड़ बच्चे अखबार अवश्य बढ़ें,खुली आंखों से सपने देखते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक विचारों को आत्मसात करते हुए कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ें।अतिथियों के स्वागत में
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये , सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया ।
(1) समाज के मेधावी 200 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षिक वर्ष 2023 एवं 2024 के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट ( यू पी बोर्ड 80% एवं सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड 90% तथा विश्वविद्यालयों से स्नातक स्नातकोत्तर 65% एवं व्यवसायिक डिप्लोमा/डिग्री आदि में 75%) से उत्तीर्ण किया ।
समाज की सर्वाधिक शिक्षित महिला एक शहरी व एक ग्रामीण सम्मानित किया गया।
समाज की सर्वाधिक आयु 96 वर्ष की एक महिला एवं एक पुरुष 92 वर्ष को सम्मानित किया गया ।
वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे मा. कृष्णवीर सिंह, मा. धर्मपाल सिंह राजपूत, ठा. तेजपाल सिंह, कैलाश राजपूत, देवेंद्र सिंह,विवेक राजपूत,आशीष कुमार ,योगेश कुमार आर्य, कुलदीप आर्य, जितेंद्र आर्य, मितेन्द्रपाल सिंह, घनश्याम सिंह,यतेन्द्र राजपूत, दिनेश कुमार, टीकम सिंह, मा. यशपाल सिंह, डॉ दिनेश कुमार, नवीन कुमार , विपिन कुमार, डॉ विजयपाल सिंह, महेंद्र सिंह गांधी, रामकुमार, महेशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, जबर सिंह,महेश पालसिंह,शेखर सिंह, चेतन राजपूत, रक्षक राजपूत,सौरभ राजपूत, संजय सिंह, भीम सिंह , बबीता राजपूत, राधेलाल राजपूत, हरेंद्र राजपूत , संजीव राजपूत, अनील राजपूत , ओमपाल राजपूत, मोनू राजपूत, शिवचरण राजपूत, मा. सत्यवीर राजपूत , राजीव राजपूत , कौशल राजपूत आदि सैकडों की संख्या में समाज के प्रत्येक गांव से व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम अध्यक्ष कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए सभी आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के समापन की की घोषणा की।