The News15

भाजपा संसदीय दल की बैठक में किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन

अभिनंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, दिल्ली के अंबेडकर अन्तर्राष्ट्रीय केंद्र में मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के कैबिनेट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और अनुसूचित जनजाति के अन्य भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति भेंट कर और माला पहना कर अभिनंदन किया।

आपको बता दें कि , भाजपा संसदीय दल की बैठक पहली बार संसद भवन परिसर के बाहर अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हो रही है। सामान्य तौर पर , संसद सत्र के दौरान रणनीति तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद भवन परिसर में ही हुआ करती थी लेकिन इस बार यह बैठक संसद भवन परिसर के बाहर अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हो रही है।

संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई यह भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक है।

Exit mobile version