The News15

किसी सूबे के चुनाव से नहीं तय होगी ‘देश की सियासी जंग’, साहब ये जानते हैं!- PM मोदी के बयान पर बोले प्रशांत किशोर

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में 5 में से 4 राज्यों में पार्टी की जीत के बाद इशारों-इशारों में विपक्ष को चुनौती दी थी, जिसपर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार राज्यों में सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सुनामी दिखाई दी, इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा ने दमदार प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी (Prashant Kishor) ने चार राज्यों के चुनावों में पार्टी को मिली जीत के बाद कहा था, “मैं मानता हूं कि राजनीतिक ज्ञानी अब ये कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजों को तय कर दिए हैं।” इस बयान पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बोला है वह उनकी एक चालाक कोशिश है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी नतीजे आएंगे, किसी राज्य में नहीं। साहेब जानते हैं! इसलिए इन नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चालाक कोशिश कर रहे हैं। इस झूठी कहानी में मत फंसिए।”
प्रशांत किशोर 2024 के महासमर के लिए विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए सूत्रधार की भूमिका निभाने की कोशिश करते रहे हैं। हालिया समय में प्रशांत किशोर ममता बनर्जी और एमके स्टालिन जैसे नेताओं के साथ काम करते हुए विपक्ष के लिए फेवरिट के तौर पर उभरे हैं।