ड्राइवरों के हित में शुरू की राजनीतिक पहल : तिवारी 

0
431
Spread the love

 जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने की ड्राइवरों से एकजुट होने की अपील

हनुमानगढ़ जिला भादरा से सीताराम वर्मा को बनाया गया पार्टी का जिलाध्यक्ष

द न्यूज 15
नई दिल्ली। जनसेवा ड्राइवर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण आर तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव नीरज भाई और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह सिंह ने संयुक्त रूप से कहा है कि जन सेवा ड्राइवर पार्टी ने पूरे देश मे सभी प्रकार के ड्राइवरों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक राजनीतिक पहल की है, जो आज के हालात में बहुत जरुरी है। दोनों नेताओं ने कहा है कि आप का देश के प्रति प्रेम सराहनीय है परन्तु आज के दिन तक आपको राजनीतिक स्थान न मिलने से सारी सुविधाओं से वचिंत रखा जा रहा है। हमें शासन और प्रशासन के अलावा समाज में बुरी तरह से प्रभावित किया गया है। हम लोगों ने एक ड्राइवर से अपने जीवन यापन की शुरुआत की थी। हमारे देश में ड्राइवर को बहुत नीचे दे दर्जे का समझा जाता है। हम लोगों को मात्र तिरस्कार, अपमान व परेशनियां ही झेलनी पड़ती है। ड्राइवरों को मान सम्मान व आथिक योजनाओ से जोड़ने के लिए जब तक सभी की सक्रिय राजनैतिक भागीदारी नहीं होगी तब तक कोई हमारी सुनने वाला है। वर्षो से ड्राइवर हित के लिए सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के हम ह्रदय से आभारी हैं। जन सेवा ड्राइवर पार्टी पूरी तरह ड्राइवर हित के लिए सम्पूर्ण निष्ठा व इमानदारी से समर्पित रहेगी और आपके सहयोग व समझदारी से अनेको ड्राइवर जन प्रतिनिधि बनेंगे। बस हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। अपने हक़ की लड़ाई को लड़ना है।
सीताराम वर्मा बने जिलाध्यक्ष : जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने इंद्रजीत सिंह उप्पल की अगुआई में हनुमानगढ़ जिला भादरा से सीताराम वर्मा को जिलाध्यक्ष और रतन सिंह ढाका को एक्टिव मेंबर बनाया है। इस अवसर पर ड्राइवर ने इन दोनों नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए देश और समाज के अलावा पार्टी के लिए पूरी मेहनत और कर्त्तव्यनिष्ठा से काम काम करने की उम्मीद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here