विभा हत्याकांड के अभियुक्त के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार

0
8
Spread the love

-पीयर पुलिस ने की कार्यवाई
-नूनफारा का मामला
-तय समय में हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती की कार्यवाई

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। पीयर थाना क्षेत्र के नूरफ़ारा पंचायत के सबलडीहा गांव में विभा कुमारी हत्याकांड में फरार अभियुक्त सूर्य मोहन राम के घर पर पुलिस ने रविवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। पियर थाना की पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की मौजूदगी थी। संबंधित पुलिस पदाधिकारी नगीना प्रसाद सिंह ने बताया के निर्धारित समय पर हाजिर नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पीयर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि साल 2020 में नूनफारा पंचायत में एक किशोरी विभा कुमारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का अभियुक्त सूर्य मोहन राम फरार चल रहा है। लिहाजा अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया था। कोर्ट के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। अन्यथा की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here