कौशाम्बी के सेंट्रल पार्क में रिमझिम बारिश के बीच काव्य गोष्ठी

0
79
Spread the love

 

गत रविवार गाजियाबाद का प्रसिद्ध सेंट्रल पार्क कौशांबी में बरसात की रिमझिम वर्षा के बीच हंसने हंसाने के लिए पार्क में आए हुए कुछ महानुभावों ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री सुशील जैन को अकस्मात उपाधि दे दी कि आप आज से हमारे हंसने हंसाने के लिए, खेलने खिलाने के लिए , खाने और पिलाने के लिए चेयरमैन बन गए फिर क्या था उनका खुशी का ठिकाना ना रहा । धीरे-धीरे वो फिर पप्पू चेयरमैन कहलाने लगे।

फिर क्या था मनोरंजन हेतु प्रारंभ होने लगे कार्यक्रम जैस पप्पू चेयरमैन को पटका तथा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया । कुछ संगीत प्रेमियों ने मधुर स्वर मे रोमांटिक गीतो से सभी को आनंदित कर दिया ! आकर्षण का केंद्र रहा श्री अशोक परवल द्वारा गाए गए गाने । फिर कार्यक्रम सामुहिक डांस में बदल गया । धीरे-धीरे पार्क के रखरखाव में भागीदारी हेतु संवाद होने लगा । वरिष्ठ पत्रकार राकेश जाखेटिया ने कार्यक्रम की भूमिका पर संक्षिप्त अपने विचार रखें । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों का परिचय करने – कराने का दौर जारी रहा ।
सभी ने इसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु अपने अपने सकारात्मक विचार रखें । पार्क में स्वच्छता अभियान , काव्य गोष्ठी, सामाजिक विषयों पर चाय पर चर्चा आदि अनेको कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार किया गया। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान लॉलीपॉप विशेष आकर्षण का केंद्र रहा ! क्षेत्रीय पूर्व पार्षद श्री मनोज गोयल ने ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता एवं सफल आयोजन हेतू अग्रीम भूरि भूरि प्रशंसा की !
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक परवल , कमल गुप्ता, , मनीष जैन, गोरव वर्मा , सुधीश अग्रवाल , श्याम वेश्य, अनिल मित्तल, पवन गुप्ता, रविंद्र नागर , संजय माहेश्वरी , चंद्रसेन गुप्ता आदि अनेकों महानुभावों ने उपस्थित होकर चार चांद लगा दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here