पीएम मोदी का बिहार पर विशेष फोकस

0
54
Spread the love

20 को पटना में रात्रि विश्राम और 21 को सिवान और पूर्वी चंपारण में करेंगे रैली

दीपक कुमार तिवारी

पटना। पांचवें चरण के प्रचार का शोर अब थम चुका है। 20 मई को मतदान होना है। पांचवें चरण का प्रचार खत्म होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां छठे चरण के प्रचार में लग गईं हैं। छठे चरण के प्रचार के लिए महज तीन ही दिन बचेंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुट गई है। इस बार सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। छठे चरण के मतदान के दौरान 7 सीटों पर मतदान होंगे। अब तक अधिकतम 5 सीट पर ही मतदान हुए थे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के लिए भी चुनावी प्रचार की चुनौती बड़ी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छठे चरण के चुनाव प्रचार में लग गए हैं। इसी चरण में रविवार उनकी तीन रैलियां हुई। छठे चरण का मतदान 25 में को होना है। यानी ठीक पांचवे दिन बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली गोपालगंज और सिवान में मतदान होना है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज के कुचायकोट वैशाली के गैरल और सिवान के पक्ष रखी में चुनावी सभा किया।

इन सीटों पर गोपालगंज में जदयू के उम्मीदवार आलोक सुमन को चुनावी मैदान में उतर गया है। वही सिवान में जदयू की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी को टिकट दिया गया है। इस बार जेडीयू की कविता सिंह का टिकट काट दिया गया है। इधर वैशाली की सीट पर वह लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए।

बिहार में जहां छठे चरण के चुनावी प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों पर भी भारी दबाव है। बिहार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। लिहाजा हर सीट पर उनकी निगाह बनी हुई है। चार दिनों के भीतर सात लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करना राजनीतिक पार्टियों के लिए भी चुनौती है।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 20 और 21 मई को बिहार के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद 21 मई को धुआंधार प्रचार करेंगे। पीएम मोदी 21 को बिहार में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here