संदेशखाली मामले को लेकर PM मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना

0
88
Spread the love

संदेशखाली मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओ में ख़ुशी की झलक देने को भी मिली। महिलाओ ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के जश्न भी मनाया। इस समय राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली पर तनातनी चल रही है. इसी बीच PM नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप हैं. इससे पूरा देश दुखी है. इंडिया गठबंधन के नेताओं पर उन्होंने ‘आंख-कान-नाक-मुंह गांधी जी के तीन बंदरों की तरह’ बंद करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. साथ ही PM ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है. पीएम ने कहा, “माताओं और बहनों के साथ जो हुआ क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है. क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है? आपको शर्म आनी चाहिए.” पीएम ने कहा, “इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर आंख-नाक-कान-नाक-मुंह बंद करके रखे हुए थे, जैसे

“TMC ने भ्रष्टाचार के लिए कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा करना हो बॉर्डर पर जानवरों की स्मगलिंग करनी हो. TMC ने भ्रष्टाचार के लिए कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा है. इसलिए TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. यहां की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को रोकने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. यहां की CM धरने पर बैठ जाती हैं और चाहती हैं कि केंद्र की परियोजनाओं में उनको खुली लूट करने का मौका मिले और मोदी ये करने नहीं दे रहा इसलिए मोदी को ये अपना दुश्मन नंबर वन मानती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here