PM Modi flags off Vande Bharat in West Bengal : मां का अंतिम संस्कार करने के कुछ ही घंटे बाद पीएम मोदी ने सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले-निजी कारणों से बंगाल आ नहीं सका

0
187
Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मां हीराबेन के निधन के बाद पश्चिम बंगाल दौरे को स्थगित करते हुए पीएम मोदी कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।
कोलकाता एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे दषश को समर्पित किया। इस दौरान पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। पीएम मोदी ने इस दौरान कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लाकार्पण किया।

निजी कारणों से नहीं आ सका बंगाल : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।
रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकार्ड निवेश कर ही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले आठ साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रापर देखेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है। बंगाल के कण-कण में आजादी का इतिाहस समाया हुआ है। जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ वहां से वंदे भारत को हरी जंडी दिखाई गई। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज इतिहास में ३० दिसंबर की तारीख का बड़ा महत्व है। ३० दिसम्बर १९४३ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फैराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था। इस घटना के ७५ वर्ष होने पर साल २०१८ में मैं अंडमान गया था और नेताजी केनाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था।

ममता बनर्जी हुईं नाराज

वहीं प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान हावड़ा स्टेशन पर सीएम ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारे सुनकर नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर चढ़ने से मना कर दिया और कार्यक्रम को बाहर से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को चोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।
कोलकाता से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी न कहा कि प्रधानमंत्री की मां का निधन दुख की बात है। वे आज नहीं आ रहे हैं लेकिन वे फिर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। उन्होने बताया कि उनकी मां ने यह बातें सिखाई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here