The News15

रानीगंज थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति बैठक आयोजित

Spread the love

अनुप जोशी

रानीगंज- 17 तारीख को पूरे विश्व के साथ-साथ रानीगंज में भी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार की रात रानीगंज थाना परिसर में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज क्षेत्र के तमाम मस्जिदों के इमाम और रानीगंज थाना नागरिक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में रानीगंज थाना की तरफ से बकरीद के त्यौहार को मनाने के लिए कुछ सरकारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान मुजम्मिल शहजादा ने बताया कि बकरीद के दिन कुर्बानी की जाती है, जिसे पर्दे में किया जाता है ताकि किसी को कोई तकलीफ न हो। कुर्बानी के बाद अवशेषों को एक जगह इकट्ठा करके रखने की हिदायत दी गई है और आसनसोल नगर निगम के सफाई कर्मचारी उन्हें उठाकर ले जाएंगे।
सभी से अनुरोध किया गया है कि अवशेषों को इधर-उधर न फेंकें और एक जगह इकट्ठा करें। गर्मी को देखते हुए नगर निगम की तरफ से पानी की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया गया है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
रानीगंज थाना कमेटी के सदस्य जाहिद अख्तर गुड्डू ने कहा कि इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बकरीद को मनाने के सरकारी दिशा-निर्देशों के बारे में लोगों को अवगत कराया। नमाज से लेकर कुर्बानी तक के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और यह सुनिश्चित किया गया कि इस त्यौहार को पूरी श्रद्धा के साथ और बिना किसी को तकलीफ दिए मनाया जाए।