Pakistan: सियासत में गंभीर मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान के Prime Minister Imran Khan को घर में भी सुकून हासिल नहीं हो पा रहा। Pakistani Media Reports के मुताबिक, Imran और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बीच झगड़ा हो गया है। बुशरा Islamabad की वादियों में बने इमरान के आलीशान घर ‘बनी गाला’ को छोड़कर लाहौर चली गईं हैं। यहां वो अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रह रही हैं। दूसरी तरफ, बुशरा के घर छोड़ने के बाद इमरान ने बनी गाला का तमाम पर्सनल स्टाफ जैसे माली, कुक और ड्राइवर भी बदल दिए हैं