Operation Shaista : यहां छिपी है अतीक की पत्नी शाइस्ता, तलाश में गली-गली घूम रही हैं STF की 5 टीमें

0
198
Spread the love

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी के ही मुस्लिम बहुल इलाकों में छिपी हो सकती है. यही वजह है पुलिस और एसटीएफ की टीमों इन इलाकों में गली-गली जाकर उसकी तलाश कर रही है.

Operation Shaista Atiq Ahmed wife Shaista hiding 5 STF teams conducting search up police ann Operation Shaista: यहां छिपी है अतीक की पत्नी शाइस्ता, तलाश में गली-गली घूम रही हैं STF की 5 टीमें

Operation Shaista: अतीक अहमद की मौत के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज और उसके आस-पास के मुस्लिम बहुल इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. शाइस्ता उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है और यूपी पुलिस ने शाइस्ता की खबर देने वाले पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो उनको मुखबिरों से खबर मिली है कि शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी में ही छिपी हो सकती है. STF की 5 टीमें शाइस्ता की तलाश में गली -गली सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन शाइस्ता की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता की छिपने में मदद कर रहे हैं.

गद्दी समाज से जुड़े हुए लोग प्रयागराज और कौशाम्बी में ही रहते हैं जिसको लेकर कौशांबी के सराय अकील इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

किस महिला ने की थी अतीक से मुलाकात?

शाइस्ता की तलाश के बीच माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस ने एक और खुलासा किया है. पुलिस सूत्र अतीक से जुड़ी एक और महिला की तलाश कर रहे हैं जो साबरमती जेल में उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले मिलने आई थी. यह महिला पहले भी कई बार अतीक से जेल में मुलाकात कर चुकी है.

इस महिला ने अतीक से न सिर्फ साबरमती बल्कि देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी मुलाकात की थी. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है.

पुलिस के सूत्र बताते हैं कि इस महिला और उसके परिवार पर अतीक की तमाम मेहरबानियां रही हैं. अतीक जेल में रहते हुए इस महिला से अक्सर लंबी बातचीत किया करता था. जांच एजेंसियों को महिला के उमेश पास शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल जाने के वीडियो भी मिले हैं. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से भी पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here