एक बार फिर नोएडा ने बटोरी सोशल मीडिया पर वाहवाही

0
56
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। सालासर बालाजी से अपने मित्रों के साथ लौट रहे नोएडा के उद्यमी और समाजसेवी अनुज गुप्ता को रेलवे स्टेशन पर घर से भटकी हुई 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला मिली जो रोती हुई किसी सहायता की आस में बैठी थी। महिला को रोते हुए देख अनुज गुप्ता ने उस बुजुर्ग महिला से बातचीत की तो पता लगा कि वह झांसी की रहने वाली हैं।

इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं पता। अनुज गुप्ता एवं उनके दोस्त कुलदीप गुप्ता, वरुण अग्रवाल, राजेश बंसल, शंकर रंगवाला, प्रखर गुप्ता ने सराय रोला स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बुजुर्ग महिला को लेकर गए और वहां तत्काल में टिकट कराई और महिला की पहचान के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया।
ट्रेन देर रात 2 बजे झांसी स्टेशन पहुंची। वीडियो झांसी में भी तेजी से वायरल हुआ जिसका संज्ञान लेते हुए समाजसेवी लोग महिला के बेटे के साथ रेलवे स्टेशन झांसी पहुंचे जहां जीआरपी ने अपनी कार्यवाही करते हुए उनके बेटे को उनकी मां सुपुर्द की। महिला की पहचान कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ला निवासी रमेश साहू की मां के रूप में हुई।
सोशल मीडिया पर दिए गए नंबर पर अनुज गुप्ता को लोगो ने कॉल कर बधाइयां दी। अनुज गुप्ता ने बताया कि हमारा धर्म हमे सिखाता है कि अपने आसपास कोई भी असहाय या दुखी ना रहे। ऐसे की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here